Press "Enter" to skip to content

दिनदहाड़े फौजी के घर से चोरी, लाखों का सामान ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद एसपी आवास से लगभग 5 सौमीटर दूर कनौदी में दिनदहाड़े चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। कनौद में आर्मी के एक अधिकारी ने कुछ साल पहले ही घर बनाया है। फिलहाल घर में कोई नहीं था उनके रिश्तेदार देखरेख कर रहे थे।

आज दोपहर तक सब ठीक था लेकिन दोपहर बाद जब उनके रिश्तेदार घर पहुंचे तो आवाक रह गए। देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सारे सामान अस्त-व्यस्त है। पीड़ित के रिश्तेदार ने बताया के घर से पैसे कुछ सामान और साथ ही वैसे चेक बुक भी चोरी हुई है जिस पर हस्ताक्षर करके घर में रखा हुआ था।

जानकारी मिलने के बाद खड़ा होना ओपी की पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

robbery
More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »