राज्य के ग्रामीण क्षेत्र और स्कूलों में पुस्तकालयों के दिन शीघ्र ही बहुरेंगे। जहानाबाद पहुंचे विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसको लेकर हो रही पहल की जानकारी दी।
अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि जल्द ही पुस्तकालयों में किताबें भेजी जाएंगी और उसको लेकर राशि उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना काल की वजह से इसमें देरी हुई है। विधान परिषद के सभापति ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों और पुस्तकालय और उस तक पहुंचने से वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों और लोगों को फायदा होगा।
बता दें कि इस संबंध में पुस्तकालय एवं सूचना केन्द्र निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा था। डीईओ से उन पुस्तकालयों के अद्यतन हालात की रिपोर्ट मांगी गई थी। विधानसभा और विधान परिषद की पुस्तकालय समितियों द्वारा निदेशालय को बताया गया है कि प्रखंड, पंचायत और गांव स्तरों पर चार हजार से अधिक पुस्तकालय संचालित होते थे।
इनकी पूरी विवरणी के आधार पर उनका जीर्णोद्धार कराने की पहल होगी। जाहिर है राशि मिलने के बाद इन पुस्तकालयों में नई नई किताबें आएंगी।