नवादा मंडल कारा के समीप बीएमपी जवान की लाश खेत के समीप से बरामद हुई है।मंडल कारा के ठीक सामने खेत से बीएमपी जवान की लाश आज बरामद हुई है।
जवान की पहचान कर ली गई है। मृतक जवान संदीप तमांग मंडल कारा में सुरक्षा की ड्यूटी पर पदस्थापित था। वह कल देर शाम से ही लापता था, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई थी। आज दिन भर उसका कोई अता पता नहीं चल सका और देर शाम उसकी लाश खेत के समीप पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुई।
इस घटना की सूचना पाते ही नवादा एसपी डॉ गौरव मंगला घटनास्थल पर पहुंचे जहां शुरुआती दौर की छानबीन शुरू की गई। मृतक जवान रांची के गोरखा कॉलोनी का रहने वाला था। वह फिलहाल नवादा जेल की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था।
फिलहाल इस घटना के बाद फॉरेंसिक की टीम को विशेष जांच के लिए बुलाया जा रहा है।शव को फिलहाल पुलिस लाइन में ही सुरक्षित रखा गया है। वहीं इस मामले पर नवादा पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने की बात कही।