जहानाबाद जीआरपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल 28 जून को जहानाबाद स्टेशन परिसर से ही एक यात्री से 10 हजार रुपए की छिनतई की गई थी।
अनुसंधान के बाद आरोपी को पुलिस ने एक और साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से लूट के पैसे बरामद भी किए गए हैं । पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
पकड़े गए व्यक्ति के पास से मोबाइल चार्जर आदि सामान भी बरामद किए गए हैं। आरोपी स्टेशन के पास ही ऊंटा मोहल्ले का रहने वाला है।
आरोपी का अपराधिक इतिहास रहा है या नहीं इसकी जानकारी भी पुलिस जुटआ रही है।