बैठक में हिस्सा लेने के लिए तेजस्वी यादव का आज दोपहर दिल्ली पहुंचेंगे । राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी द्वारा दिल्ली में बुलाई गई है बैठक।
ममता बनर्जी ने बैठक 15 जून को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में शाम 3 बजे बुलाई है।
ममता बनर्जी ने शनिवार को सोनिया गांधी, तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, केरल के सीएम और वाम नेता पिनाराई विजयन, ओडिशा के सीएम और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत 22 नेताओं को चिट्ठी भी लिखी थी।
बिहार के विपक्षी पार्टी राजद बैठक में हिस्सा लेगी।
तेजस्वी यादव दिल्ली शाम तक पहुंच जाएंगे बैठक में शामिल होने के लिए।