Press "Enter" to skip to content

कोलकाता से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा NRC-CAA पर हमारा स्टैंड क्लियर है, जदयू ने पक्ष में वोट दिया है अब क्या फायदा

पटना । तेजस्वी यादव कोलकाता से पटना पहुंचे । पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एनआरसी पर हमारा स्टैंड क्लियर है और हम इसके विरोध में है । उन्होंने कहा कि जदयू ने CAA के पक्ष में वोट दिया है अब बोल कर क्या फायदा है।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के पटना आने का अभी फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है अभी वह डिस्चार्ज होकर लौटे हैं देखते हैं कब आते हैं।

उनसे प्रशांत किशोर के लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा उनकी मैं खबर नहीं लेता हूं कब आते हैं कहां जाते हैं इनके साथ उठते बैठते हैं और उनका खबर लेने का मतलब क्या है ।

उनके आने होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है आज तक कहीं कोई फैक्चर रहे ही नहीं है उन्होंने मीडिया पर ही कहा कि पता नहीं आप लोग पता नहीं क्यों इतना बड़ा कीर्तिमान बना रहे हैं।

More from सियासी संग्रामMore posts in सियासी संग्राम »