पिपरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर के समीप देर शाम एनएच 106 पर दर्दनाक घटना घटी है जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मरने वालो में मां बाप और बेटा तीनो शामिल हैं।
बताया जाता है कि महेशपुर पंचायत वार्ड न 01 चिलकापट्टी के रहने वाले रविंद्र कुमार मेहता, कमल मेहता और उसकी पत्नी सीता देवी तीनो बाइक पर सवार होकर पिपरा जा रहे थे।
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक स्कारपियो ने उसे बिसनपुर के समीप कुचल दिया जिसमें घटनास्थल पर ही मां बाप और बेटे तीनो की मौत हो गई है ।


