छपरा । छपरा में एक शख्स शादी के 42 वर्ष के बाद बारात निकाल कर पत्नी का दोंगा कराने रथ पर सवार होकर निकला तो लोग हैरान हो गए।
जिले के एकमा से बरात रथ पर बैठ कर हाथी, घोडा, ऊट, बैंड पाटी, डीजे, आरकेस्टा, शिंघा, गाडी , टेम्पू के साथ बरात निकली तो देखने वाले दांतो तले उंगली दबाने लगे।
दूल्हा बने राजकुमार सिह ने बताया की मेरी शादी में माँझी थाने के नचाप गांव से बरात आमडाढी आई थी । शादी के बाद वह कभी अपने ससुराल आमडाढ़ी नही गए थे और न कभी दोंगा ही हुआ था ।
आज मेरी बेटियो व बेटा ने मिलकर 42 वर्ष के बाद दोंगा का रस्म किया जा रहा है ।