वैशाली के लालगंज में देर शाम अज्ञात अपराधियों ने ट्यूशन पढ़ा कर लौट रही एक 22 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना लालगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रखंड कार्यालय के पास की है। मृत छात्रा का नाम अंकिता शर्मा है जो चिकपट्टी स्थित मोहम्मद शाहिद के घर से ट्यूशन पढ़ा कर लौट रही थी तभी प्रखंड कार्यालय से कुछ दूरी पर अपराधियों ने अंकिता को गोली मार दी।
जिसकी सूचना परिजनों को मिली तो आनन फानन में गंभीर रूप से घायल छात्रा को लालगंज रेफ़रल अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है पिछले तीन माह से वह मोहम्मद शाहिद के घर पढ़ाने जा रही थी और लगभग साढ़े 6 के आसपास लौटती थी।घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।