Press "Enter" to skip to content

बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गंगा में डूबी, एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

बारातियों से भरी स्कॉर्पियो के गंगा में डूबने का मामला, एनडीआरएफ की टीम लापता स्कॉर्पियो की तलाश में है जुटी।

जेठुली घाट पर एनडीआरएफ की टीम गंगा में चला रही है सर्च ऑपरेशन, गंगा में लापता हुए 2 लोगों की हुई पहचान।नवरतनपुर निवासी 50 वर्षीय अनिल राय, और पोस्टल पार्क निवासी 20 वर्षीय गौतम कुमार हैं लापता।

बीते देर रात नाव पर स्कॉर्पियो चढ़ाने के दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गिरा था गंगा में, जेठूली गंगा तट से 20- 25 फीट की दूरी पर गंगा में हुआ था हादसा, घटना के बाद 6 बाराती सकुशल तैरकर नदी से निकले थे बाहर।

जक्कनपुर थानाक्षेत्र के इंदिरा नगर नवरतनपुर से राघोपुर के रामपुर भट्टी गांव जा रही थी बारात।

ganga
More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »