Press "Enter" to skip to content

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रांची की सड़कों पर हंगामा

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रांची की सड़कों पर जिस तरीके से मुस्लिम युवकों ने गुंडागर्दी किया है उससे देश में हेट स्पीच को लेकर जो एक माहौल बना था वो कमजोर पड़ेगा ।वही आज की घटना से ऐसे तत्वों का मनोबल बढ़ेगा जो शांति पसंद नहीं है ।

वैसे यह होना ही था आज हो या फिर कल क्योंं कि जिस तरीके से देश का महौल बिगड़ाने कि कोशिश चल रही है ऐसे में इससे भी बूरी स्थिति देखने को मिले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

रांची में प्रदर्शनकारियो का गुंडई पुलिस पर किया हमला सैकड़ों गाँड़ी को तोड़ा
gundagardi
More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »