जहानाबाद स्टेशन स्थित बराह भगवान के मंदिर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जब एक महिला दूसरी महिला के साथ उलझ गई और हंगामा करने लगी।
काफी देर तक हंगामा होता रहा लेकिन किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। बाद में पता चला कि एक शादीशुदा व्यक्ति एक दूसरी महिला के साथ घूम रहा था। उस महिला के साथ उसकी पत्नी ने देख लिया और ड्रामा शुरू कर दिया।
इस दौरान काफी देर तक स्टेशन परिसर स्थित मंदिर में भीड़ लगी रही। हंगामा देख जीआरपी की टीम पहुंची और वहां से सभी को भगा दिया। घटना के बारे में पूछने पर पुलिस भी नहीं बता रही कि आखिर यह कौन लोग थे और कहां से आ रहे थे?


