वैशाली के भगवानपुर में NH 22 पर राजद कार्यकर्ताओं ने घोड़ा पर और भैंस पर चढ़कर केक काटा और लालू प्रसाद यादव का जन्म दिवस मनाया।
इस दौरान वहां से गुजर रहे सभी राहगीरों को लड्डू बिस्कुट एवं ठंडा पानी पिला कर जन्मदिवस की खुशियां मनाई, राजद कार्यकर्ताओ ने बताया कि आज लालू बाबू के लिए खुशी का दिन है हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि लालू बाबू दीर्घायु हो, उज्जवल भविष्य, हमेशा जीवन में खुशी मिले और तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बना कर बिहार का नाम रोशन करें।
लालू बाबू गरीब मजदूर शोषित वर्गों को आवाज दिए गरीबों के लिए अधिकार की लड़ाई हमेशा लड़े अभी भी लड़ रहे हैं लालू बाबू के जन्म दिवस के अवसर पर सैकड़ों कर्ताओं को भोजन कराया गया।