Press "Enter" to skip to content

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है

दिल्ली । आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का आक्सीजन सपोर्ट कल से ही हटा दिया गया है, स्वास्थ्य पहले से बेहतर है।

लालू प्रसाद यादव खुद से उठकर बैठ पा रहे हैं। अपने परिवार के लोगों से मिल रहे हैं।

कई नेताओं ने भी उनसे मुलाकात की है, लालू यादव सबको पहचान रहे हैं, उनकी स्मरण शक्ति अच्छी है।

डाक्टरों की सलाह के मुताबिक हल्का खाना भी खा रहे हैं।

laloo

लेकिन उनकी चोट के ठीक होने में अभी समय लगेगा। क्योंकि उनके कंधे , कमर और अंगूठे में चोट है। अंगूठे का प्लास्टर भी हुआ है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »