गर्मी बढ़ने के साथ ही बिहार में अगलगी की घटनाएं भी बढ़ गई है। ऐसे में अग्निशमन विभाग की जवाबदेही और ज्यादा बढ़ गई। विभाग अग्नि शमन सेवा सप्ताह मना रहा था जिसको लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जहानाबाद जिले में भी 14 अप्रैल से आज 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया। इसको लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। फ्लैग मार्च किया गया, योगा सत्र का आयोजन किया गया, मॉक ड्रिल करके लोगों को आग से बचने की जानकारी दी गई, मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। और आज अंतिम दिन क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसका नेतृत्व जिले की अग्निशमन पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने किया।
पूरे सप्ताह के दौरान दौरान लोगों को जागरूक तो किया ही गया। साथ ही एहतियात बरतने की नसीहत गई। भीषण गर्मी की वजह से लगातार अगलगी की घटनाएं भी हो रही है। जहां फायर ब्रिगेड की टीम को पहुंचना भी पड़ रहा है। लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मियों का हौसला हाई है। पूरे बिहार में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके ताकि अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।