जहानाबाद। अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में स्टेशन इलाके में सड़कों पर से अतिक्रमण हटाया गया। दरअसल सड़कों पर अतिक्रमण से जाम की समस्या को बल मिल रहा है। हालांकि इस दौरान प्रशासन को अतिक्रमणकारियों को हटाने में मशक्कत भी करनी पड़ी।
हालांकि कई लोगों को अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान एसडीओ ने घरेलू उपयोग के व्यवसायिक उपयोग करने वाले दुकानों की भी खबर ली। निरीक्षण में दो दुकानदार घरेलू गैस की रिफिलिंग करते पकड़े गए। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।
अधिकारियों को देख कई अतिक्रमणकारी दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर फरार हो गए। जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों को हिदायत दी है कि वे अपनी दुकानें हटा लें।