जहानाबाद के कई इलाकों में आज तेज आंधी के साथ बारिश आई। एक और जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर आंधी और तूफान ने जान-माल की क्षति भी पहुंचाई है।
जहानाबाद के आसपास एक तो पहले से ही कई जगहों पर बिजली की तार जर्जर अवस्था में है। ऊपर से आंधी की वजह से शहर के धनगांवा में बिजली तार टूट कर गिर गई। उसी समय बकरी लाने जा रही एक महिला उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। पूरा मामला शहर के वार्ड नंबर 33 का है।
आंधी पानी का दिखा असर काको प्रखंड के बसंतपुर हरहर गांव में देखने को मिला। कहां आंधी में गिरा पेड़ बच्चे के पास काल बन गया।
पेड़ के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं एक और बच्चा घायल हो गया।