नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर जहानाबाद जिले में विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने जहानाबाद के किनारी पंचायत का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ककड़िया और किनारी में हर घर नल जल योजना, शिक्षा योजना और पीसीसी सड़क निर्माण का जायजा लिया. साथ ही ग्रामीणों से योजनाओं को लेकर जानकारी ली. वहीं, ककड़िया में निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 8 में गड़बड़ी मिली। जिसे लेकर आनंद किशोर ने कार्रवाई का निर्देश भी दिया।
निरीक्षण के दौरान आनंद किशोर किनारी मध्य विद्यालय भी पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों से पढ़ाई को लेकर सवाल किए। कुछ योजना में गड़बड़ी को लेकर डीएम और डीडीसी को जांच का निर्देश दिया। वहीं ज्यादातर योजनाओं को लेकर प्रधान सचिव ने संतोष जताया। इस दौरान डीएम, डीडीसी, एएसपी सदर प्रखंड जहानाबाद के बीडीओ और सीओ भी मौजूद रहे।