खबर छपरा से आ रही है जहां शराब पीने से 2 लोगों के संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने शराब पीने की पुष्टि की है जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।
घटना गरखा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों लोगों ने कल शराब का सेवन किया था जिसके बाद तबीयत बिगड़ गई और एक-एक कर दोनों की मौत हो गई। एक ही गांव से 2 मौत के मामले सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।
फिलहाल दोनों के शव को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत शराब से हुई है या मौत का कारण कुछ और है। फिलहाल परिजन शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे हैं।