Press "Enter" to skip to content

चौकीदार के घर पार्टी में जमकर लगे ठुमके लहराए गए पिस्टल, लुटाए गए पैसे

छपरा में खैरा थाना के चौकीदार का हथियार के साथ नर्तकियों संग ठुमका लगाते वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल,खैरा थाना के चौकीदार के घर शादी के पार्टी में नर्तकी के साथ रुपया लुटाने के साथ कट्टा लहराते वीडियो वायरल हुआ है । वीडियो में दिख रहा चौकीदार तुजारपुर महम्मद पट्टी गांव का सुरेश माझी का पुत्र पिंटू कुमार माझी बताया जा रहा है ।

पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है हालांकि बिहार न्यूज़ पोस्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है ।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »