Press "Enter" to skip to content

लोगों की समस्याओं का होगा निदान, माले विधायक ने शुरू किया जनसुनवाई कार्यक्रम

जहानाबाद के घोसी के विधायक कॉ रामबली सिंह यादव द्वारा सोमवार को प्रखंड के औलियाचक स्थित सामुदायिक भवन में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। विधायक कॉ रामबली सिंह यादव ने बताया के चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से वादा किया था के नियमित रूप से प्रखंडो में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। किन्तु कोरोना संक्रमण काल में सामूहिक कार्यक्रम पर रोक के कारण यह वादा अधूरा रह गया था।

संक्रमण काल की समाप्ति के बाद अब इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। साथ ही उन्होंने यह बताया के इस कार्यक्रम के ज़रिये उन्हें ज़मीनी स्तर के जनसमस्याओं से अवगत होने का मौक़ा मिलेगा । और वैसे अधिकारी कर्मियों की भी जानकारी मिल सकेगी जो अपने कार्यों का सही क्रियान्वन नहीं कर रहे हैं ।

maale vidhayak

वंही इस जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन अब नियमित रूप से किया जायेगा ताकी जनसमस्याओं का सही ढंग से निराकरण किया जा सके।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »