” मानवता के लिए योग ” विषय पर मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम को पटना हाई कोर्ट के परिसर में ही 21 जून को पूर्वाह्न 6 बजे से 7: 45 बजे तक मनाया जाएगा।
इस योग कार्यक्रम में पटना हाई कोर्ट के जजों के भी भाग लेने की उम्मीद है। पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्री के अधिकारीगण और कर्मी भी उक्त योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। सभी बार एसोसिएशन के अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।
देश भर के 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के भाग के रूप में इस योग के अंतरराष्ट्रीय दिवस को लेकर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
पटना हाई कोर्ट में इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के स्टेट आयुष सोसाइटी द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस बात की जानकारी पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी रजिस्ट्रार जनरल ने एक प्रेस नोट जारी कर दी है।