Press "Enter" to skip to content

पटना हाईकोर्ट 21 जून, 2022 को योग का अंतरराष्ट्रीय दिवस मना रहा है

” मानवता के लिए योग ” विषय पर मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम को पटना हाई कोर्ट के परिसर में ही 21 जून को पूर्वाह्न 6 बजे से 7: 45 बजे तक मनाया जाएगा।

इस योग कार्यक्रम में पटना हाई कोर्ट के जजों के भी भाग लेने की उम्मीद है। पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्री के अधिकारीगण और कर्मी भी उक्त योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। सभी बार एसोसिएशन के अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

देश भर के 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के भाग के रूप में इस योग के अंतरराष्ट्रीय दिवस को लेकर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

पटना हाई कोर्ट में इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के स्टेट आयुष सोसाइटी द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस बात की जानकारी पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी रजिस्ट्रार जनरल ने एक प्रेस नोट जारी कर दी है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »