Press "Enter" to skip to content

बिहार निवार्चन आयोग को आमंत्रित करेगी संसदीय समिति

बिहार पंचायत चुनाव में बायोमीट्रिक पद्धति का प्रयोग देश में पहली बार, बंद हुई बोगस वोटिंग -सुशील कुमार मोदी

बिहार निवार्चन आयोग को आमंत्रित करेगी संसदीय समिति

  1. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार पंचायत चुनाव में मतदाताओं के बायोमीट्रिक सत्यापन और ईवीएम मशीन के साथ मतगणना में ओसीआर तकनीक का जो प्रयोग किया, उससे बोगस वोटिंग रोकने और न्यूनतम समय में चुनाव परिणाम की घोषणा करने में बड़ी कामयाबी मिली।
    भारत में यह पद्धति पहली बार अपनायी गई और सफल रही।
  2. संसद की विधि, न्याय, कार्मिक एवं लोक शिकायत मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष के नाते मैं बिहार निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को संसदीय समिति के समक्ष नये मतदान प्रयोग की प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित करूँगा।
    उसके बाद स्थायी समिति इस संबंध में अपना प्रतिवेदन संसद के पटल पर रखेगी।
  1. तेलंगाना, गुजरात, पुडुचेरी, हरियाणा और दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी पंचायत चुनाव में बिहार के अभिनव प्रयोग का अध्ययन करने यहां आ चुके हैं।
    इस तरह मतदान कराने से फर्जी वोटर 15 फीसद तक छँट गए और वास्तविक मतदान औसतन 62 फीसद रहा।
    यह प्रयोग भविष्य के चुनावों में अपनाया जा सकता है।
More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »
More from सियासी संग्रामMore posts in सियासी संग्राम »