Press "Enter" to skip to content

जहानाबाद फल्गु नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के केउला मिथिलेश पासवान फल्गु नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई। इस के परिजन ने बताया कि सोमवार की दोपहर घर से कुछ काम के लिए नदी के किनारे गए थे लेकिन देर शाम तक नहीं लौटे।

खोजबीन करने लगे, मंगलवार को जब गांव के कुछ लोग नदी के किनारे गए तो देखा कि पानी में शव तैर रहा है । इसकी सूचना उसके परिजन को दिया । मौके पर परिजन पहुंचकर शव पानी से निकालकर इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई ।

मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है। बरसात है परिजनों ने पूरे घटना के बारे में जानकारी दी हालांकि यह पूछे जाने पर कि किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी थी।

परिजनों ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं था मामला हत्या आत्महत्या या फिर दुर्घटना है यह पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »