Press "Enter" to skip to content

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आज दो वर्ष बाद बोधगया में विशाल विश्व शांति प्रार्थना पद यात्रा निकाला गया

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आज दो वर्ष बाद बोधगया में विशाल विश्व शांति प्रार्थना पद यात्रा निकाला गया, बुद्ध मूर्ति 80 फिट से विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में समाप्त हुआ।

इस विशाल यात्रा में हजारों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही विभिन्न देशों व विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए बुद्ध मंदिर में जहाँ बिहार का राज्यपाल का आगवन और उनके सम्बोधन सुनेंगे।

पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश सहित विभिन्न पर्देशों के विविआईपी, वीआईपी का अगवान हुआ हैं।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »