चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन जिनके कार्यकाल पूरे हो रहे हैं उनके नाम इस प्रकार हैं
अर्जुन साहनी बीजेपी
मोहमद कामरान आलम जेडीयू
गुलाम रसूल बलियावी जेडीयू
रोजिना नाजिश जेडीयू
रणविजय कुमार सिंह जेडीयू
मुकेश साहनी वीआईपी
सीपी सिन्हा जेडीयू
की सीट हो रही है खाली
6 जुलाई से 21 जुलाई के बीच इनका कार्यकाल हो रहा है पूरा
बिहार से 7 सीटे हो रही है खाली



नामांकन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2022 है ।
जबकि स्कूटनी की तारीख 10 जून 2022 तय की गई है
प्रत्याशी अपने नाम वापस 13 जून 2022 तक ले सकते हैं,
20 जून को मतदान होंगे मतदान
सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा मतदान
20 जून 2022 को होगा मतगणना
22 जून तक चुनावी प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी