जहानाबाद जिले में एक सनसनी मामला प्रकाश में आया है। घोसी थाना क्षेत्र के नारायण बीघा गांव में आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी घटना घटी है ।लेकिन इसमें कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।
बताया जाता है कि मंगलवार को पांच मोटरसाइकिल पर 15 लोग सवार होकर आए और गोपाल यादव के दरवाजा पर गोलीबारी करने लगे ।लेकिन इस गोलीबारी में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। गोपाल यादव द्वारा लिखित आवेदन घोसी थाने के पुलिस को दिया है पुलिस जांच में जुटी हुई है बताया जाता है कि घटना का कारण पूर्व से ही विवाद चला रहा था।
गोपाल यादव का कहना है कि सोमवार की रात्रि नारायण बीघा गांव निवासी बीरची यादव से विवाद हुआ था। इसी को लेकर बीरची यादव मंगलवार को बाहर से अभी बुला कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े गोलीबारी घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
लेकिन सभी अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया इस घटना में दोनों तरफ से घोसी थाने में आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।