जहानाबाद के शकूराबाद के पास एक नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद लोग आक्रोशित हैं। बताया जा रहा है कि सैदीचक निवासी गर्भवती महिला गौरी देवी को कल परस बीघा थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।
जहां उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया। आज दोपहर बाद से उनकी तबीयत खराब होने लगी। और शाम में गौरी देवी की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि महिला का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल से चल रहा था।
लेकिन आज स्थानीय आशा कर्मी राधा देवी ने मरीज को डॉक्टर दीपक के नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। जहां लापरवाही की वजह से गौरी की जान चली गई। इलाज कर रहे चिकित्सक दीपक फिलहाल फरार हो गए हैं। लोगों ने अस्पताल के कंपाउंडर को बंधक बना लिया और मामले की सूचना परस बीघा थाना को दी गई।
हालांकि पुलिस के द्वारा नर्सिंग होम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से और कंपाउंडर को छोड़ दिए जाने से ग्रामीण नाराज हैं।