Press "Enter" to skip to content

पटना हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया

पटना हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में मुकदमों की सुनवाई हेतु कुल छह बेंच का गठन किया गया था। 195 मुकदमों पर समझौता के आधार पर निष्पादित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया था।

इस लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना से सम्बंधित 43 मामलों में से 17 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निष्पादित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत ने 17 केसों में एक करोड़ 32 लाख 51 हजार रुपया का सेटलमेंट किया, जबकि सरकारी सेवा से सम्बंधित 83 मामलों में से 41 मामलों को आपसी सहमति से निष्पादित कर दिया गया।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

अवमानना के 68 मामलों में से 27 मामलों को निष्पादित किया गया।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »