Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर के चर्चित ICICI बैंक लूट कांड का पर्दाफाश, साढ़े 6 लाख नगदी के साथ तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की गठित एक विशेष टीम ने दिन दहाड़े हुई आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड का किया खुलासा,मामले में तीन लुटेरों को किया गया है गिरफ्तार लूटी गई रकम में से ₹6.5 लाख रुपए किया गया बरामद हथियार कारतूस भी किया गया बरामद एसएसपी जयंत कांत ने प्रेस कांफ्रेंस करके दिया है जानकारी।

मुजफ्फरपुर जिला की चर्चित आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया SSP जयंत कांत की गठित एक विशेष टीम ने लूट कांड के मामले में फरार चल रहे तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया मौके से लूटी गई रकम में से ₹6.5 लाख नगदी सहित बैंक लूट में इस्तेमाल बाइक और हथियार को बरामद कर लिया है।

एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित बैंक को दिन दहाड़े ही करीब साढ़े ₹13 लाख रुपए लूट करके मौके पर से फरार हो गए थे जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक विशेष टीम का गठन करते हुए मामले में फरार चल रहे तीन लुटेरों को गिरफ्तार करके लिया है और इनके पास से लूटी गई रकम में से ₹6.5 लाख रुपए किया गया है बरामद।पकड़े गए आरोपी ने फिर से बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे हुए थे और तभी पुलिस ने मिली जानकारी के बाद करवाई करते हुए सभी को किया है गिरफ्तार।

icicibank

एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि पकड़े गए सभी लूटेरे बैंक लूट मामले में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं और ये सभी बैंक लूट की कई घटना को दे चुके हैं अंजाम मोतीपुर बैंक लूट के मामले में भी रहे हैं आरोपी जिसका एक अपना बैंक लूट का गिरोह है जिसके अन्य सदस्य की कुंडली को खंगाला जा रहा है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »