DRI मुजफ्फरपुर की टीम ने मैथी टॉल प्लाजा से एक ट्रक को जब्त किया जिसमें 263.52 kg गांजा जब्त किया गया.
मौके से ट्रक चालक और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. कई पैकेट गांजा को ट्रक के स्टेपनी चक्के के अंदर छुपाकर रखा गया था.
गांजा गुवाहाटी से राघोपुर वैशाली ले कर जाया जा रहा था.