सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने नगर थाना क्षेत्र के पटना- गया मार्ग में पड़ने वाले दरधा नदी पर बने नवनिर्मित पुल का निरीक्षण किया।
इस पुल के एप्रोच पथ को लेकर लोगों की शिकायत मिली थी जिसके बाद NH–83 के अभियंता और सदर एसडीओ से निवारण को लेकर बातचीत की। साथ ही कई आवयस्क सुझाव दिया। जिससे कि दुघर्टनाओं की संभावना समाप्त हो सके।
दरअससल जिले के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी कि दरधा नदी पर पुल का निर्माण हो। एनएच-83 पर बने दरधा नदी पर पुल को 30 अप्रैल तक पूर्ण कर आवागमण प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया था। सांसद चंद्रशेखर चंद्रवंशी ने पुल का शिलान्यास किया था।
हालांकि पुल बनकर तैयार है, एप्रोच पथ का काम लगभग पूरा हो चुका है। कुछ काम बाकी रहने की वजह से पुल का उद्घाटन नहीं हुआ है। सांसद ने भरोसा दिलाया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुल का उद्घाटन भी कर दिया जाएगा। इससे पहले सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने सर्किट हाउस में क्षेत्र के लोगों से बातचीत की।