Press "Enter" to skip to content

प्यार करने की सजा में मोनू को मिली मौत, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

बक्सर में रविवार के देर शाम बक्सर के डुमरांव अनुमंडल के वार्ड पार्षद सोनू राय के भाई मोनू राय की हत्या ऑनर किलिंग में हुई है, उनके साले और ससुर ने गोली मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया था।

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मृतक के अपने लोग ही उसे किस तरह से गोली मार रहे हैं, वहीं डुमरांव पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में उपयोग में लाया गया पिस्टल 16 कारतूस और एक मैगजीन को भी बरामद कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोनू राय दो वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था,जिसकी अदावत में यह घटना घटी ।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »