Press "Enter" to skip to content

पकड़ा गया मोबाइल झपटमार गिरोह का सदस्य

जहानाबाद शहर में चोर गिरोह सक्रिय है । अकेले देखकर लोगों का मोबाइल छीन लेना है इनका काम । ऐसा ही एक मामला सोमवार दोपहर बाद अरवल मोड़ के समीप का है, जहां एक महिला मोबाइल से बात करते जा रही थी पीछे से आए एक युवक ने झपट्टा मार लिया ।

महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी जिसके बाद लोगों ने मोबाइल चोर को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। आरोपी को पुलिस अपने साथ ले गई है मोबाइल चोर जहानाबाद शहर के पचमहला का रहने वाला है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »