पटना । पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के चैतन्य नगर में एक नवविवाहिता ने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
मृतका की पहचान चैतन्य नगर निवासी अजय प्रसाद श्रीवास्तव की 24 वर्षीया पुत्री अंकिता आनंद उर्फ तितली के रूप में की गई है। बताया जाता है कि 2 वर्ष पूर्व अंकिता आनंद की शादी झारखंड के धनबाद निवासी अभिषेक कुमार के साथ संपन्न हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही वह अपने मायके में रह रही थी।



बताया जाता है कि पति से अच्छे संबंध नहीं होने के कारण वह डिप्रेशन की शिकार थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि डिप्रेशन में आकर उसने खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने अनुसंधान की बात दोहराते हुए वरीय अधिकारियों का हवाला दे, इस संबंध में कुछ भी बोलने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है।