Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

बार बालाओं के साथ ठुमका करते दिखे पुलिसकर्मी, वायरल हो रहा वीडियो

अरवल जिला मुख्यालय में एक शादी समारोह के दौरान टाउन थाने में पदस्थापित दो पुलिसकर्मी बार बालाओं के साथ पूरी रात ठुमके लगाएं जिले में यह वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अश्लील गाने के धुन पर नर्तकी के साथ स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं। अपनी सरकारी रिवाल्वर के साथ बार बालाओं के ठुमके लगाते पूरी रात बरात के गवाह इसके बने और बाद में अपने सहयोगी पुलिसकर्मी को जब अपने कर्तव्य की याद आ गई तो वह रिवाल्वर देना उचित समझ लिया।

वायरल वीडियो जिला मुख्यालय में एक शादी समारोह के दौरान का कार्यक्रम का बताया जा रहा है। हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है। वायरल वीडियो में वीडियो में सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।

वीडियो में सरकारी रिवाल्वर लिए युवक टाउन थाना थाना क्षेत्र का बताया गया है। युवक के बारे में बताया जा रहा है दोनों पुलिसकर्मियों को अपराध रोकने को लेकर हर्बल एसपी के निर्देश पर जिला मुख्यालय में तैनात किया गया है

प्रसव के बाद महिला की मौत से आक्रोशित हुए परिजन, जमकर किया तोड़फोड़

कटिहार में प्रसव के बाद महिला के मौत पर परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सेला में जमकर तोड़फोड़ मचाया। परिजनों का आरोप है की प्रसव के बाद महिला के मौत पर गलती करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को बरीय स्वास्थ्य कर्मी द्वारा भगा दिया गया है।

इसी आरोप पर परिजनों ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को बंधक बनाकर कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर तोड़फोड़ मचाया।

पीड़ित पक्ष कुर्सेला थाना क्षेत्र के बस्ती गांव से ही है वहीं घटना के बाद कुर्सेला थाना पुलिस पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत करवाया।

जहानाबाद में बदले गए तीन साल से जमे थानाध्यक्ष, कल्पा थाने में पहली बार महिला थानाध्यक्ष

3 साल से एक ही थाने में जमें थानेदारों को जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने कार्रवाई की है। करीब आधा दर्जन थाना प्रभारियों को जिले के अंदर एक थाने से दूसरे थाने में तबादला किया गया है।

हुलासगंज थानाध्यक्ष दीपक कुमार को शकुराबाद थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वही शकुराबाद थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद को परसबिगहा थाने की कमान सौंपी गयी है। नगर थाना में पदस्थापित बलबीर सिंह को पाली थाने की कमान दी गई तो वही घोसी थाना में पदस्थापित दारोगा चंद्रहास प्रसाद को ओकरी ओपी की कमान सौंपी गयी है।

ओकरी ओपी में पदस्थापित चंद्रशेखर प्रसाद को हुलासगंज थाने की कमान जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने सौंपी है। एसपी द्वारा कुछ नए लोगों को भी इस बार पहली बार थानाध्यक्ष बनने का मौका दिया गया है। एसपी ने विश्वास जताते हुए कुछ लोगों को पहली बार थानाध्यक्ष का कमान सौंपा है।

बिहार में पकड़ौआ विवाह एक बार फिर से हुआ शुरु

बेगूसराय । बेगूसराय में एक वेटनरी डॉक्टर का पकड़ौआ विवाह कराया गया है। सोमवार को वह घर से मवेशियों का इलाज करने निकला था। रास्ते में उसका अपहरण किया गया और मंदिर में शादी करा दी गई।

अब तक वह घर नहीं लौटा है। इसके बाद लड़के वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस डॉक्टर सत्यम की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। मामला तेघरा थाना क्षेत्र के पिढौली गांव का है।

विश्व रक्तदान दिवस पर सामने आए युवा, जरूरतमंदों की जिंदगी के लिए किया रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जहानाबाद में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल जहानाबाद में आयोजित इस शिविर में दोपहर तक 8 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का आयोजन जेडीसी के रक्त सेवा टीम के द्वारा किया गया।

ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि सदर अस्पताल में एक ब्लड बैंक है. यहां गरीब लोगों को नि:शुल्क ब्लड दिया जाता है. वैसे व्यक्ति जो अत्यंत गरीब हैं, जिनके पास पैसा नहीं है और जिन्हे ब्लड की आवश्यकता है. ऐसे लोगों को ब्लड बैंक अपने स्तर से नि:शुल्क रक्त देकर सेवा करती रहती है.

सबसे बड़ी बात कि नियमित रूप से रक्तदान करने वाले 8 लोगों को राज्य स्तर पर आज ही के दिन सम्मानित किया गया।

नीतीश जी काहे मुर्गी पर तोप चला रहे हैं

हाल ही में एक शादी समारोह के दौरान जदयू के कुछ नेताओं से मुलाकात हुई उस दौरान कुछ पत्रकार बंधु भी मौजूद थे स्वभाविक था जब राजनीतिज्ञ और पत्रकार एक साथ हो तो मुद्दा राजनीति ही होगी ।

चर्चा आरसीपी सिंह के घर को खाली कराने को लेकर हो रही थी जदयू और हमारे कुछ पत्रकार बंधु सरकार के इस निर्णय को लेकर तारीफ कर रहे थे लेकिन पता नहीं क्यों अचानक मेरी जुबान से निकल गया कि यह सही नहीं है और मुझे पता नहीं क्यों इस खेल में जो भी शामिल है वो जदयू का शुभचिंतक नहीं लगता है ,आरसीपी सिंह में लाख बुराई हो जनाधार शून्य हो फिर भी मुझे लगता है कि राज्यसभा नहीं भेजने का फैसला पार्टी का सही हो सकता है लेकिन घर खाली कराना सही नहीं है क्यों कि जदयू के निर्माण में आरसीपी सिंह की भी भूमिका रही है वही जदयू और नीतीश कुमार में वो बात नहीं रही तोड़ जोड़ कर सत्ता में बने हुए हैं ऐसे में इस तरह के विवाद से पार्टी को बचना चाहिए एक सप्ताह पहले तक राजद के साथ सरकार बनाने की तैयारी में लगे थे और जैसे ही बात बनी लालू प्रसाद को जन्मदिन तक की बधाई तक नहीं दिए ये भी कोई राजनीति होती है जिस दिन बीजेपी को यह भरोसा हो जाये कि राजद जदयू को साथ नहीं लेगा दूसरे दिन सरकार आपकी नहीं रहेगी ।

आप लोगों को यह समझना चाहिए कि मोदी और शाह राजनीतिक मजबूरी में नीतीश के साथ हैं जैसे ही मौका मिलेगा ऐसा पटकनी देगा जो आप लोग सोच नहीं सकते हैं इसलिए विभीषण पैदा मत करिए । वहां मौजूद जदयू के नेता और पत्रकार बंधु एक साथ बोल पड़े क्या संतोष जी आप भी ना आरसीपी सिंह का खेल खत्म हो चुका है बहुत उड़ रहा था उसकी क्या राजनीतिक हैसियत है आरसीपी सिंह के जाने से पार्टी मजबूत होगा ।

मैंने कहा ये हो सकता है ,मेरा बीट भी कभी जदयू नहीं रहा है इसलिए जदयू के अंदर क्या चल रहा है मुझे पता नहीं है लेकिन इतना जरूर पता है कि नीतीश कुमार के इस एक्शन से जदयू के एक दर्जन से अधिक विधायक नाराज जरुर होंगे जिनसे आरसीपी सिंह प्रकरण के दौरान मेरी लगातार बात हो रही थी लेकिन ये लोग कहां सुनने वाले थे अंत में मैंने यही कहा दिग्विजय सिंह, प्रभुनाथ सिंह, नरेन्द्र सिंह ,जार्ज साहब और शरद यादव जब सबके सब साथ थे उस समय का जदयू और आज का जदयू कहां खड़ा है और एक बात नीतीश कुमार अभी तक जीतने भी राजनीतिक फैसला लिए है उसमें उन्हें पटकनी ही खानी पड़ी है इतिहास पलट कर देख लीजिए इनकी जिद्द पार्टी को हमेशा नुकसान ही पहुंचाया है ।

अभी अभी खबर आ रही है कि जेडीयू ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ,प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, प्रदेश महासचिव विपिन कुमार यादव और भंगी समाज सुधार सेनानी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेन्द्र नीरज को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है ये सारे के सारे आरसीपी सिंह के करीबी माने जाते हैं ।

पहले टिकट नहीं दिये फिर आवास खाली करवा दिये और अब उसके समर्थकों को टारगेट लिया जा रहा है मतलब नीतीश चाहते हैं कि आरसीपी सिंह पार्टी छोड़ दे वैसे आरसीपी सिंह के खिलाफ पहली बार नीतीश नहीं हुए इससे पहले भी अजय आलोक सहित कई लोगों पर कार्यवाही हो चुकी है क्यों कि वो लोग आरसीपी सिंह के करीब थे फिर एक दौर आया जब आरसीपी सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाये गये मंत्री भी बने इसलिए ललन सिंह ,संजय झा और आरसीपी सिंह मामले में नीतीश का दिल कब पिघल जाए कहना मुश्किल है वैसे देखना यह है कि इस कार्यवाही के बाद आरसीपी सिंह क्या करते हैं वैसे दोनों के बीच जो रिश्ता रहा है ऐसे में आरसीपी गाण्डीव उठायेंगे कहना मुश्किल है लेकिन इतना तय हो गया है बिहार की राजनीति दिलचस्प मोड़ पर आ खड़ा हुआ है ।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी द्वारा दिल्ली में बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेंगे तेजस्वी यादव

बैठक में हिस्सा लेने के लिए तेजस्वी यादव का आज दोपहर दिल्ली पहुंचेंगे । राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी द्वारा दिल्ली में बुलाई गई है बैठक।

ममता बनर्जी ने बैठक 15 जून को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में शाम 3 बजे बुलाई है।

ममता बनर्जी ने शनिवार को सोनिया गांधी, तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, केरल के सीएम और वाम नेता पिनाराई विजयन, ओडिशा के सीएम और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत 22 नेताओं को चिट्ठी भी लिखी थी।

बिहार के विपक्षी पार्टी राजद बैठक में हिस्सा लेगी।

तेजस्वी यादव दिल्ली शाम तक पहुंच जाएंगे बैठक में शामिल होने के लिए।

खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 4 बच्चे बीमार, छपरा के बभौली की घटना

छपरा के मांझी के बभौली भोजन करने से एक ही परिवार के 4 बच्चे बीमार हो गए हैं। बीमार बच्चों को एक माह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया है जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

परिजनों के अनुसार बच्चों ने चावल दाल खाया था जिसके बाद एक-एक कर सब की तबीयत बिगड़ने लगी। बीमार बच्चों में मुन्ना 3 साल,राजनन्दनी,5 साल, शनि 1 साल और मुन्नी 2 साल का नाम शामिल है।

छपरा में जदयू नेता के भाई की हत्या, शराब कारोबारियों पर आरोप

छपरा में जदयू नेता के भाई की शराब कारोबारियों ने भाला घोंपकर की हत्या कर दी है। घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव की है जहां अलखदेव सिंह के 27 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह सोमवार की देर शाम हत्या कर दी गई है।

उसके भाई विकास कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह जदयू में समाज सुधार सेनानी के प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत है। इस घटना के संबंध में मृतक के भाई जदयू नेता ने बताया कि समाज सुधार सेनानी जदयू का प्रदेश सचिव उन्हें नियुक्त किया गया है। वह क्षेत्र में सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देते हैं। उनके भाई की हत्या शराब का कारोबार करने वाले अपराधियों के द्वारा घर पर लाठी-डंडे से हमला कर उनके भाई की भाला घोंपकर हत्या की गई है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस दौरान सदर अस्पताल में मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसे व्यक्ति को सदर अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था उनके सीने पर किसी धारदार हथियार से ऊपर जाने के निशान है। जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई है

इतिहास को नये तरीके से लिखने का क्या मतलब है – सीएम नीतीश कुमार

देश के इतिहास के पुनर्लेखन की मांग पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दोटूक लहजे में जवाब दिया है। बिहार के सीएम ने कहा है कि जो मौलिक इतिहास है, उसे आखिरकार कैसे बदला जा सकता है।

यह पूछे जाने पर कि इस समय का जो इतिहास है या बच्‍चों को जो पढ़ाया जाता है, उसमें मुगल शासकों का वर्चस्‍व है, भारतीय शासकों को ज्‍यादा महत्‍व नहीं दिया गया है, इस पर सीएम ने कहा कि इतिहास बदल लेंगे क्‍या? जो इतिहास है वह इतिहास है। हमको तो नहीं लगता कि कोई इतिहास बदल सकता है. मौलिक इतिहास को कोई कैसे बदल सकता है?

यह पूछे जाने पर कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इतिहास में मुगल शासकों को ज्‍यादा महत्‍व दिया गया है, सीएम ने कहा कि यह अलग बात है. कोई लेंग्‍वेज लिखने की बात है वह अलग बात है. मौलिक इतिहास को कोई थोड़ी बदल सकता है।

कोरोना को लेकर अलर्ट सरकार ने बायोमैट्रिक पंच पर लगायी रोक

पटना । बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग ने बायोमैट्रिक सिस्टम से बनने वाली अटेंडेंस पर अगले 2 सप्ताह के लिए लगायी रोक । इस संबंध में विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने जारी किया आदेश ।

कहा है कि संक्रमण बढ़ने की आशंका है इसलिए अगले 2 सप्ताह तक बायोमैट्रिक सिस्टम से कोई भी अटेंडेंस नहीं बनाई जाए। सभी जिलाधिकारी सभी विभागाध्यक्ष को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है और इसका तत्काल पालन करने का निर्देश दिया गया।

लालू का राज जंगलराज था तो मोदी और योगी का राज क्या है

लालू का राज जंगल राज, तो मोदी योगी का राज ?
कल काफी दिनों बाद टीवी पर समाचार देख रहे थे सारा चैनल प्रयागराज हिंसा मामले में आरोपी जावेद के घर पर हो रही पुलिसिया कार्यवाही का लाइव चला रहे थे और एंकर से लेकर ग्राउंड में मौजूद रिपोर्टर इस अंदाज में रिपोर्टिंग कर रहे थे मानो ये भी इस न्याय व्यवस्था के साथ खड़ा है और सही ठहरा रहा है ।

टीवी चैनल के स्टूडियो में बहस भी कुछ इसी अन्दाज में चल रहा था कि जो हो रहा है बहुत सही हो रहा है और ऐसे लोगों के खिलाफ इसी तरह की कार्यवाही होनी चाहिए ।
सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की इस कार्यवाही को लेकर कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया आ रही थी मतलब प्रशासन का यह कार्यवाही सही है और आने वाले दिनों में प्रशासन को इसी तरह से कार्यवाही करनी चाहिए।

तभी अचानक मुझे याद आया कि 5 अगस्त 1997 को पटना हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान क्यों कहां था कि बिहार में सरकार नहीं है बिहार में जंगलराज कायम हो गया।ये जानने के लिए कि ऐसा क्या हुआ था कि पटना हाईकोर्ट को ऐसी टिप्पणी करनी पड़ी थी कुछ सीनियर वकील को फोन लगा दिया। याचिकाकर्ता से तो बात नहीं हो पायी लेकिन उस समय पटना हाईकोर्ट में काम कर रहे कई वरिष्ठ वकील से बात हुई और इस पर लम्बी चर्चा हुई हालांकि शुरुआती दौर में वो समझ नहीं पाए कि ऐसा क्या हुआ है जो आज संतोष जी जंगलराज के बारे में बात कर रहे हैं खैर बात खत्म होते होते उनकी समझ में आ गया लेकिन चाह कर के भी कुछ कह नहीं पाये वैसे अधिकांश वकील प्रशासन के बुलडोजर एक्शन को गलत कहॉ।

वैसे याचिकाकर्ता के जिस आवेदन पर हाईकोर्ट ने जंगलराज जैसी तल्ख टिप्पणी की थी उसमें मुख्य तौर पर यही था कि प्रशासन आपराधिक मामलों में जाति आधारित कार्यवाही कर रही है, शहर के बड़े से बड़े कारोबारी की संपत्ति पर जबरन सत्ता संरक्षित एक खास जाति विशेष द्वारा कब्जा किया जा रहा है और प्रशासन मौन है।

जाति आधारित नरसंहार हो रहा है लेकिन कार्यवाही एकपक्षीय हो रहा है पूरी प्रशासनिक व्यवस्था अपराध और अपराधी को जाति के चश्मे से देख रहा है ।कानून जैसी कोई बात प्रदेश में है ही नहीं सरकार जो चाहती है प्रशासन वही करता है, अराजक स्थिति है कही भी कानून सम्मत कार्यवाही नहीं हो रही है कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

1– बुलडोजर चलाना और पुलिस एनकाउंटर कौन सा राज है
बुलडोजर चलाना या फिर पकड़ कर बलात्कारी या अपराधियों को मार देना किस तरह का राज कहाँ जायेगा क्यों कि प्राकृतिक न्याय के अनुकूल यह व्यवस्धा तो सही नहीं है ।
अगर कोई व्यक्ति बिना नक्शा स्वीकृत कराये घर बना लेता है तो प्रशासन बिना नोटिस जारी किये हुए हमारे आपके मकान को पुलिस और प्रशासन तोड़ सकता है क्या ।

अगर ऐसा होने लगे तो आज धर्म के नाम पर हो रहा है ,कल किसी ओर के नाम पर होगा और तीसरे दिन किसी और के नाम पर तोड़ा जाएगा ऐसे में इस कार्यवाही को आप कौन सा शासन व्यवस्था कहेंगे । ऐसा नहीं है लालू प्रसाद के राज में भी कानून के विपरीत जो कुछ भी हो रहा था उसके समर्थन में आज की ही तरह सामाजिक न्याय के नाम पर प्रशासन और सरकार के कार्यवाही को सही ठहराने वाली जनता उस समय भी थी और उसी जनता और तथाकथित सामाजिक न्याय के सहारे लालू प्रसाद और उनकी पार्टी 15 वर्षों तक बिहार के सत्ता पर काबिज रहे और उसके बाद 5 वर्षों तक केंद्र की सत्ता पर भी काबिज रहे लेकिन आज वही तथाकथित सामाजिक न्याय के दौरान बिहार में जो कुछ भी हुआ उसका खामियाजा लालू परिवार और उसकी पार्टी भुगत रही है और नीतीश कुमार उसी युग की याद दिला कर बिहार की गद्दी पर 22 वे वर्ष में प्रवेश कर गये ।

क्यों कि भारतीय समाज अराजकता को कभी स्वीकार नहीं करता है ,शांति पसंद है ,मेहनतकश है, जिंदगी में ज्यादा हलचल और उठापटक को पसंद नहीं करता है। वो दौर जाति का था आज धर्म का है जातिवादी राजनीति करने वाले आज अछूत बने हैं कल धर्मवादी राजनीति करने वाले भी अछूत बनेंगे ये तय है।

क्यों कि जाति और धर्म के आड़ में राजनीति करने वालों से सुशासन को लेकर गलती करेंगे ही करेंगे एक दौर ऐसा भी आयेगा कि उन्हें एक पक्षीय होना ही पड़ेगा और उसी दिन से उलटी गिनती शुरू हो जायेंगी ये भी तय है ,भेल ही वक्त जितना लगे ।
एक और बात इस तरह के शासन व्यवस्था में सत्ता के इशारे पर काम करने वाले अधिकारी आज फंसे या कल फंसे फसना तय है लालू राज के कई आईपीएस अधिकारी जो सरकार के इशारे पर सारे नियम कानून को ताक पर रख दिये थे ऐसे अधिकारी एसपी से डीआईजी नहीं बन पाये ,डीएम से आयुक्त नहीं बन पाये दर्जनों अधिकारियों को पेंशन के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ रहा है वही जैसे ही लालू राज गया ऐसे अधिकारी रिटायर हो गये लेकिन फील्ड में पोस्टिंग नहीं मिली एक कुर्सी पर बिना पंखा वाले दफ्तर में पूरी नौकरी गुजारनी पड़ी ।

क्या हुआ हैदराबाद एनकाउंटर का दर्ज हो गया ना हत्या का मुकदमा ,यूपी में पिटाई वाली वीडियो पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संज्ञान ले लिया है कोई नहीं बचा पाएगा इसलिए पदाधिकारियों को भी जो कानून कहता है उसके साथ खड़ा रहना चाहिए जितने बुलडोजर चले हैं पदाधिकारियों को अपनी पेंशन से भुगतान करना होगा याद रखिएगा ।

वही धर्म के आधार पर जो भावना भड़का रहे हैं उनका हस्र भी समाजिक न्याय के सहारे समाज में विद्वेष फैलाने वाले जैसे नेता और कार्यकर्ता जैसा होगा ये तय है।

याद करिए एक दौर था जब संसद में योगी रो रहे थे पुलिसिया जुल्म को लेकर और आज ऐसे में जनता को हमेशा संविधान और न्याय व्यवस्था के साथ खड़ा रहना चहिए नहीं तो सत्ता पगला जायेगा ।

ईडी द्वारा राहुल गांधी को तलब किये जाने को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी

पटना । कांग्रेस नेताओं का पटना में ईडी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन, पटना के बिस्कोमान भवन स्थित ईडी दफ्तर के बाहर बैठे हैं कांग्रेसी नेता।

नेशनल हेराल्ड पत्रिका मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में, केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेताओं ने लगाया विपक्ष को दबाने की कोशिश ।

देशभर में कांग्रेस नेता प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर कर रहे हैं विरोध ।

बिहार में गर्मी से फिलहाल राहत नहीं 48 घंटे करने होगे इन्तजार

बिहार में अगले 48 घंटे में मानसून की एंट्री होगी। 3-4 दिनों में मानसून पूरे बिहार में अपना असर दिखाना शुरू कर देगा। इसके बाद ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

मानसून के पहले बिहार में जानलेवा गर्मी जारी है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 48 घंटे में गर्मी से कोई राहत के संकेत नहीं हैं।

hot weather

राज्य के 5 जिलों में लू का अलर्ट जारी करते हुए 13 जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि जब तक मानसून बिहार को पूरी तरह से प्रभावित नहीं कर लेता है तब तक ऐसे ही मौसम की मार झेलना होगा।

ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर भिड़े दो पक्ष, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

छपरा में मशरक के चांद कुदरिया गांव में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत गवाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई । मारपीट के बाद ऑर्केस्ट्रा के कलाकार जान बचाकर भाग गए जबकि दोनों पक्षों ने यहां जमकर तोड़फोड़ की तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मारपीट में एक दर्जन बराती के घायल होने का मामला सामने आया है वही बारात में आए बोलेरो का शीशा कुर्सी, गाड़ियों के क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मामले में रविवार को बाराती पक्ष से लड़के के पिता ने मशरक थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई जिसमें उन्होंने एक दर्जन युवकों को चिन्हित कर नामजद किया है।

मामला है कि मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव निवासी मनराज राय की बेटी की शादी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी सुरेश राय पिता स्व रामजन्म राय के बेटे से होनी थी उसी में बारात चांद कुदरिया गांव में आई और सरकारी विद्यालय मख्तब के परिसर में बारात ठहरी थी।

fighting

बारात में द्वार पूजा के बाद वापस सरकारी विद्यालय मख्तब आकर आर्केस्ट्रा का प्रोगाम चल रहा था कि फरमाईशी गीत को लेकर गांव के कुछ लफुए युवकों से विवाद में गाली ग्लौज हो गई उसी दौरान लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर बाराती पक्ष पर हमला कर दिया है जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें से तीन गंभीर रूप से घायल बाराती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया वही मामूली रूप से घायल सभी गाड़ियों से गाव बखरी चलें गये।

लड़के के पिता सुरेश राय ने बताया कि सभी लाठी डंडे और हथियार से लैस थें वही वे बरनेत की तैयारी चल रही थी तभी उनके द्वारा हमला किया गया जिसमें सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रहीं हैं।

जहानाबाद में बीजेपी की जन कल्याण सभा, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल हुए शामिल

जहानाबाद के अब्दुल बारी नगर भवन में बीजेपी की ओर से गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें शिरकत करने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे।

संजय जायसवाल ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए जहानाबाद की जनता को सचेत रहने के लिए आगाह किया। वहीं नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनेंगे इस सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा इसका जवाब जेडीयू के वरिष्ठ नेता दे चुके हैं।

दरअसल केन्द्र सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को जहानाबाद में गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया है। दोपहर में दिग्गज भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा।

जन कल्याण सभा

जनसभा की खास बात ये कि इसमें केंद्र सरकार की विभिन्न् योजनाओं के हितग्राहियों को विशेषतौर पर आमंत्रित किया गया था। बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा पंचायत स्तर के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था।

मस्जिद के पास फायरिंग से फैली सनसनी, आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद में बड़ी मस्जिद के पास रात में फायरिंग से सनसनी फ़ैल गई। मामूली विवाद को लेकर शरारती तत्व ने फायरिंग कर दी। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पकड़ा गया युवक शहर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ले का रहने वाला है। सूचना मिलते ही टाउन थाने की पुलिस एसडीपीओ समेत तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया युवक का आपराधिक रिकॉर्ड वाला है। जिसे जेल भेजा जायेगा। फायरिंग को लेकर सवाल पर एसडीपीओ ने कहा कि यह जांच का विषय है।

फारबिसगंज में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

अररिया । फारबिसगंज में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ढोलबज्जा स्थित एनएच पर पूर्व से खड़ी एक ट्रैक्टर मेंर बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी।

रफ्तार से हुई टक्कर में बाइक पर सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक जोगबनी से कुड़वा लक्ष्मीपुर बारात जा रहे थे।

पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया है।

bike tractor accident

लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर अलग-अलग अंदाज में राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन

वैशाली के भगवानपुर में NH 22 पर राजद कार्यकर्ताओं ने घोड़ा पर और भैंस पर चढ़कर केक काटा और लालू प्रसाद यादव का जन्म दिवस मनाया।

इस दौरान वहां से गुजर रहे सभी राहगीरों को लड्डू बिस्कुट एवं ठंडा पानी पिला कर जन्मदिवस की खुशियां मनाई, राजद कार्यकर्ताओ ने बताया कि आज लालू बाबू के लिए खुशी का दिन है हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि लालू बाबू दीर्घायु हो, उज्जवल भविष्य, हमेशा जीवन में खुशी मिले और तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बना कर बिहार का नाम रोशन करें।

लालू बाबू गरीब मजदूर शोषित वर्गों को आवाज दिए गरीबों के लिए अधिकार की लड़ाई हमेशा लड़े अभी भी लड़ रहे हैं लालू बाबू के जन्म दिवस के अवसर पर सैकड़ों कर्ताओं को भोजन कराया गया।

आज होगा 14 नगर निकायों के वार्डों का प्रारूप प्रकाशित

पटना. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को राज्य की 14 नगर निकायों में वार्डों के परिसीमन का प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा.

प्रारूप प्रकाशन के बाद संबंधित नगर निकाय में रहने वाले नागरिक वार्डों के परिसीमन में होनेवाली त्रुटियों या गड़बड़ियों को दूर कराने के लिए आपत्ति दे सकते हैं. राज्य की 14 नगर निकायों में आठ नगर पर्षद क्षेत्र और छह नगर पंचायत क्षेत्र शामिल हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार वार्डों के परिसीमन को लेकर नागरिक 24 जून तक आपत्ति का आवेदन दे सकते हैं. नगर निकायों के वार्डों को लेकर जितनी भी आपत्ति प्राप्त हुई है उसका निबटारा 29 जून तक कर दिया जायेगा.