Press "Enter" to skip to content

आज होगा 14 नगर निकायों के वार्डों का प्रारूप प्रकाशित

पटना. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को राज्य की 14 नगर निकायों में वार्डों के परिसीमन का प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा.

प्रारूप प्रकाशन के बाद संबंधित नगर निकाय में रहने वाले नागरिक वार्डों के परिसीमन में होनेवाली त्रुटियों या गड़बड़ियों को दूर कराने के लिए आपत्ति दे सकते हैं. राज्य की 14 नगर निकायों में आठ नगर पर्षद क्षेत्र और छह नगर पंचायत क्षेत्र शामिल हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार वार्डों के परिसीमन को लेकर नागरिक 24 जून तक आपत्ति का आवेदन दे सकते हैं. नगर निकायों के वार्डों को लेकर जितनी भी आपत्ति प्राप्त हुई है उसका निबटारा 29 जून तक कर दिया जायेगा.

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »