Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

लालू प्रसाद यादव ने अपने 75वें जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय में 75 किलो का केक काटा

आज राजद सुप्रीमो लालू यादव का 75वां जन्मदिन है। लालू प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यालय में 75 किलो का केक काटा, लड्डू से बना हुआ 75 किलो का केक।

केक काटने के बाद पुस्तक गरीबों का मसीहा लालू प्रसाद यादव ने विमोचन किया पार्टी कार्यालय में लोहिया कर्पूरी पुस्तकालय तेजस्वी वाचनालय का उद्घाटन किया।

Lalu 75th Birthday

राजधानी में दिनदहाड़े अपराधियों का तांडव, ट्रक ड्राइवर और उसके बेटे को मारी गोली

अपराधियों ने दिनदहाड़े ट्रक ड्राइवर और उसके बेटे को मारी गोली । ट्रक ड्राइवर की एनएमसीएच में हुई मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल ।

घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं, लूटपाट को लेकर हत्या की आशंका। मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान उत्तर प्रदेश के शीशगढ़ बरेली निवासी मोहम्मद रफीक अहमद के रूप में की गई।

घायल पुत्र मोहम्मद नदीम अहमद का पीएमसीएच में चल रहा है इलाज, स्थिति गंभीर, पुलिस पहुंची मौके पर, मामले की छानबीन में जुटी, बाईपास थानाक्षेत्र के रानीपुर पैजावा स्थित एनएच 30 पर हुई वारदात।

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को पूरे देश में सरेआम जो गुंडागर्दी हुई और उस पर हिन्दूवादी संगठन और बीजेपी की चुप्पी चौकाने वाली है

अभी थोड़ी देर पहले बिहार बीजेपी के एक प्रवक्ता का वीडियो के माध्यम से बयान आया है जिसमें वो कह रहे हैं कि आज भारत दुनिया मेंं जिस मुकाम पर खड़ा है उसकी वजह क्या है आपसी भाईचारा, समरसता , धार्मिक आजादी और गंगा यमुना तहजीब है, उसको खंडित नहीं होने देने है इससे देश का विकास प्रभावित होगा ।

1–कहां गये हिन्दू राष्ट्र वाले
बात बात पर आग उगलने वाले बीजेपी और हिन्दूवादी संगठन के नेता कहां छुपे हैं जबकि कल जो घटना घटी है वो इन संगठनों के लिए अवसर था हिन्दू मुस्लिम नैरेटिव को और उग्र करने के लिए ।

लेकिन नेता से लेकर अभिनेता तक चुप है वही ट्विटर भी खामोश है लगभग इसी तरह का हाल सोशल मीडिया का भी है ,वही अंकिल जी के वाटसेप ग्रुप जो सुबह से आग उगलता रहता था वो भी आज आपसी भाई चारा का पाठ से जुड़े गीत प्रसारित करते दिख रहे हैं ।इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर मौजूद एक ग्रुप जो हमेशा धार्मिक कट्टरता के खिलाफ लिखने वालों पर चौतरफा हमला करता था उस ग्रुप के वाल पर लिखा है मस्जिद पर भगवा फहराने वाले और सड़कों पर गुडागर्दी करने वाले वहीं लोग है जो देश को तोड़ना चाहते हैं ।

कुछ ऐसा ही कल टीवी डिवेट के दौरान भी देखने को मिला बीजेपी और हिन्दूवादी संगठन के लिए कल जो कुछ भी हो रहा था उस दौरान मुसलमान के खिलाफ आग उगलने का इससे बेहतर मौका क्या हो सकता थी सामने टीवी स्क्रिन पर चल रहा था मुस्लिम सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी कर रहे थे ,लोग जान बचा कर भाग रहे थे वही गुंडा सड़कों पर खड़ी गांड़ी को तोड़ रहा था दुकाने लूट रहा था बीच में पुलिस आयी तो पत्थर और गोली चलाना शुरु कर दिया फिर भी कही किसी चैनल पर संबित पात्रा दिखायी नहीं दे रहा था बीजेपी तो नजर ही आ रही थी सबके नये चेहरे जैसे लग रहा था चैनल वाले भाड़े पर लेकर आये हो ।

हद तो तब हो गयी जब एक तरफ सामने रांची शहर जल रहा था मुस्लिम गुंडे सरेआम रांची शहर मेंं तोड़फोड़ और लूटपाट कर रहे थे और पुलिस पर ईट पत्थर से हमला कर रहे थे वही सड़क की दूसरी और हिन्दूवादी संगठन वादयंत्र के साथ सड़क पर हनुमान चलीसा का पाठ कर रहे थे। ये स्वभाविक बदलाव है या फिर इसके पीछे मुस्लिम देशों का दबाव इस पर चर्चा करने की जरुरत नहीं है कई दिनों से इस पर चर्चा चल रही है कल उस चर्चे का असर जरुर दिखा है बदलाव एक तरफा नहीं है ये भी है जब से हिन्दू हमलावर हुआ है उसका असर मुस्लिम कट्टरता पर भी पड़ा है जो तुष्टीकरण के कारण काफी बढ़ गया है ।

2–हिन्दू उग्रवाद का असर मुस्लिम कट्टरता भी पड़ा है
अगर देश में मोदी पीएम नहीं बने होते या फिर हिन्दू का सत्ता संरक्षित गुडागर्दी सामने नहीं आया रहता तो आज मुसलमानों का यही रुप देखने को मिलता, जल गया रहता हिन्दूस्तान एक बदलाव इधर भी है कहने को देश के 12 राज्यों में कल विरोध प्रदर्शन हुआ कुछ शहरों को छोड़ दे तो 90 प्रतिशत इलाकों में जहां कही भी विरोध प्रदर्शन हुआ शांति पूर्वक रहा ।

gundagardi

बात बिहार की करे तो नालंदा और सिवान में विरोध का जुलुस अन्य जिलों की तुलना में बड़ा जरुर था लेकिन वो तेवर कही देखने को नहीं मिला जो दस वर्ष पहले देखने को मिलता था ,मतलब जैसे जैसे बैलेंस ऑफ पावर का संतुलन बढ़ता गया मुस्लिम गुर्दागर्दी कम होता चला गया और जैसे ही भाजपा को इस तरह की राजनीति की वजह से परेशानी होने लगी रातो रात चीजे बदलने लगी मतलब हिन्दू महासभा और मुस्लिम लीग वाली राजनीति का दौर आने वाले समय में दूसरी दिशा में चल पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं होगी ।

जहानाबाद में पलटा बोलेरो, कोई हताहत नहीं, चालक हुआ फरार

जहानाबाद काको चौदौरा सड़क पर बारात लेकर लौट रही एक बोलेरो गड्ढे में पलट गया, लेकिन कोई हताहत नहीं होने की सूचना है।

बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के कुरेता गांव से पहल बीघा में बारात आई थी। शनिवार की सुबह बारात लौट रही थी, तेज रफ्तार से बोलेरो चालक द्वारा वाहन चलाने के कारण सड़क के किनारे वाहन गड्ढे में पलट गया. लेकिन कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।

सूबेदार गोप, चौकीदार काको थाना

आसपास के लोगों का बताना है कि इस बोलेरो पर डांसर पार्टी के लोग सवार थे चालक एवं सभी सवार व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गए।

boloro

आज राजद सुप्रीमो लालू यादव का 75वां जन्मदिन है

फुलवारिया में जन्मे लालू को देश के उन नेताओं में माना जाता है जिन्हें न सिर्फ प्रशंसक बल्कि विरोधी भी पसंद करते हैं।

laloo

जहानाबाद में रफ्तार का कहर; भीषण दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

जहानाबाद। जहानाबाद में घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव के समीप कर एवं मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आकाश कुमार उत्सव कुमार एवं अनु कुमार उर्फ गोलू काको से अपने घर बंधुगंज जा रहा था तभी वैना गांव के समीप सामने से आ रही कार टक्कर हो गया। जिसमें तीनो लोग घायल हो गए।

धर्मेंद्र कुमार, परिजन

आसपास के लोगों द्वारा तीनों को इलाज हेतु काको पीएसी में भर्ती कराया गया । डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए घायल व्यक्ति को जहानाबाद सदर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया । डॉक्टर द्वारा आकाश कुमार को मृत घोषित कर दिया और दो व्यक्ति को गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है ।

सभी लोग बंधुगंज गांव के निवासी बताए जाते हैं। इस घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गई परिजन दौड़े-दौड़े सदर अस्पताल पहुंचे और रोने पीटने लगे।

बिहार के मंत्री नितिन नवीन पर हुए हमले की जांचकर दोषियों को सजा दे सरकार – डॉ संजय जायसवाल

पटना, 10 जून । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने झारखंड की राजधानी राँची में जुम्मे के नमाज के बाद उपद्रवियों द्वारा बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी पर हमले की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

डॉ जायसवाल ने कहा कि यह घटना पूर्व नियोजित एक साजिश का हिस्सा लगती है। उन्होंने झारखंड सरकार को इस पूरे मामले में उपद्रवियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी सभ्य समाज के लिए सही नहीं।

sanjay jaswal

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जुम्मे के नमाज के दिन ही अचानक सड़कों पर भीड़ इकट्ठी हो गई और बिहार के मंत्री के वाहन को घेर लिया गया।

उन्होंने तमाम लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रांची की सड़कों पर हंगामा

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रांची की सड़कों पर जिस तरीके से मुस्लिम युवकों ने गुंडागर्दी किया है उससे देश में हेट स्पीच को लेकर जो एक माहौल बना था वो कमजोर पड़ेगा ।वही आज की घटना से ऐसे तत्वों का मनोबल बढ़ेगा जो शांति पसंद नहीं है ।

वैसे यह होना ही था आज हो या फिर कल क्योंं कि जिस तरीके से देश का महौल बिगड़ाने कि कोशिश चल रही है ऐसे में इससे भी बूरी स्थिति देखने को मिले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

रांची में प्रदर्शनकारियो का गुंडई पुलिस पर किया हमला सैकड़ों गाँड़ी को तोड़ा
gundagardi

बेतिया में सड़क दुर्घटना में 5 साल के बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने जो सरकारी कर्मियों को बनाया बंधक

बेतिया चनपटिया थाना क्षेत्र के लोहयरिया महना पथ में जिला प्रशासन की एक गाड़ी से दुर्घटना हुई है। जिसमें एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। घटनास्थल पर शव रखकर ग्रामीणों के द्वारा बवाल किया जा रहा है । मुआवजे की मांग तथा परिवार के आश्रितों के लिए एक सरकारी नौकरी की मांग की जा रही है।

इस घटना में बताया जा रहा है कि दो अधिकारियों को भी बंधक बनाकर रखा गया है डीआरडीए के डायरेक्टर सुजीत कुमार वर्णवाल तथा डिप्टी कलेक्टर प्रोबेशनर प्रतीक कुमार और उनके साथ एक ड्राइवर को तीन घंटो से बंधक बनाकर रखा गया है।मृतक महना के बढ़ाइया टोला निवासी राजू मियां का छोटा पुत्र मिनाज आलम बताया जा रहा है।राजू मियां को दो बेटे है और दो लड़की है।मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।आठ थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।

चस्मदीदो की माने तो दुर्घटना चनपटिया बीडीओ के गाड़ी से हुई है।मौके पर पहुंचे एडीएम अनिल कुमार और एसडीपीओ सदर लोगो को समझा कर अधिकारियों को मुक्त कराने की कोशिश कर रहें हैं।

accident

मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था एवं मद्य निषेध से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पटना, 10 जून 2022 । मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में विधि व्यवस्था एवं मद्य निषेध से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य बिन्दु

→ विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अपराध नियंत्रण किसी प्रकार की कोताही न हो।

→ सुनिश्चित करें कि सभी थानों में हमेशा लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहे।

अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई सके।

रात्रि गश्ती, पैदल गश्ती में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसको सुदृढ़ करने को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी गश्ती का औचक निरीक्षण करें।

जमीन से संबंधित आपसी विवाद को खत्म करने के लिए महीने में एक बार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, 15 दिनों में एक बार एस०डी०ओ० और एस०डी०पी०ओ० तथा सप्ताह में एक दिन अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष की नियमित रूप से होनेवाली बैठकों में समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु कार्य हो।

लैंड सर्वे एंड सेटलमेंट का काम तेजी से हो ताकि भूमि विवाद को लेकर होनेवाले अपराध में कमी आये।

प्रशासन और पुलिस ने पूरी मुस्तैदी के साथ राज्य में सांप्रदायिक घटनाओं को नियंत्रित रखा है, आगे भी इसी तरह सक्रियता बनाए रखें।

शराब पीनेवालों को पकड़ने में कोताही न बरतें। उनकी निशानदेही पर सप्लाई चेन को तोड़ा जाए। राजधानी पटना शराबबंदी के क्रियान्वयन पर विशेष नजर रखें। गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें।

कोई कितना भी बड़ा आदमी हो, किसी भी दल का हो, किसी परिवार का हो, अगर शराब पीते पकड़े जाएं तो उन्हें छोड़ें नहीं। कानून की नजर में सब बराबर है।

समाज सुधार अभियान के दौरान जो बातें बताई गई हैं, उसको लेकर कैंपेन चलाते रहें। लोगों को जागरूक करते रहें।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव, सप्ताह में एक दिन आपस में बैठक करें ताकि समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो सके।

प्रति एक लाख की जनसंख्या पर कम-से-कम 150 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती हो, इसको लेकर तेजी से काम करें।

● पुलिस महानिदेशक श्री एस0के0 सिंघल ने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है। थानावार, जिलावार अपराध का विश्लेषण कर उस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। अपराध अनुसंधान के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं ताकि दोषियों को शीघ्र सजा मिल सके। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय श्री जे०एस० गंगवार एवं अपर पुलिस महानिदेशक सी०आई०डी० श्री जितेन्द्र कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से गश्ती वाहन, पैदल गश्ती, स्पीडी ट्रायल में तेजी, भूमि विवाद निपटारा, कब्रिस्तान की घेराबंदी और सभी थानों में लैंडलाइन फोन का अधिष्ठापन, सभी थानों में शौचालय, स्नानागार, आगंतुक कक्ष की व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में यह भी बताया गया कि पुलिस बल में महिलाओं को आरक्षण दिए जाने के बाद राज्य में महिला पुलिस और महिला दारोगा की संख्या लगातार बढ़ रही है और उनकी थाने में पोस्टिंग की जा रही है। मद्य निषेध से घरेलू हिंसा काफी घटी है। घर में शांति का माहौल है।

बैठक में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री के०के० पाठक ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से शराब के धंधों में लिप्त लोगों के यहां छापेमारी, गिरफ्तारी, वाहन जब्ती, शराब की जब्ती, शराब विनष्टीकरण, ड्रोन, मोटर बोट, स्वान दस्ता आदि के माध्यम से छापेमारी अभियान, कॉल सेंटर में आने वाले कॉलों को लेकर हो रही कार्रवाई आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीरा उत्पादन अब तेजी से हो रहा है और इसका उत्पादन अब 62.8 लाख लीटर हो गया है, इसमें जीविका का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि एक सर्वे के अनुसार शराबबंदी कानून से महिलाओं को काफी फायदा हुआ है। परिवार में महिलाओं की भूमिका बढ़ने के साथ समाज में भी उनकी प्रतिष्ठा बढ़ी है।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न हो। अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। • सुनिश्चित करें कि सभी थानों में लैंड लाइन फोन फंक्शनल रहे। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्ती, पैदल गश्ती में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसको सुदृढ़ करने को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी गश्ती का औचक निरीक्षण करें। प्रति एक लाख की जनसंख्या पर कम-से-कम 150 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती हो, इसको लेकर तेजी से काम करें। साथ ही पुलिस बल के ट्रेनिंग पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस ने पूरी मुस्तैदी के साथ राज्य में सांप्रदायिक घटनाओं को नियंत्रित रखा है, आगे भी इसी तरह सक्रियता बनाए रखें।

उच्चस्तरीय समीक्षा

• मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक हत्याएं भूमि विवाद के कारण होती हैं। लैंड सर्वे एंड सेटलमेंट का काम तेजी से हो ताकि भूमि विवाद को लेकर होनेवाले अपराध में कमी आए। जमीन से संबंधित आपसी विवाद को खत्म करने के लिए महीने में एक बार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, 15 दिनों में एक बार एस०डी०ओ० और एस०डी०पी०ओ० तथा सप्ताह में एक दिन अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष की नियमित रुप से होनेवाली बैठकों में समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु कार्य हो। उन्होंने कहा कि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव, सप्ताह में एक दिन आपस में बैठक करें ताकि समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी पटना में शराबबंदी के क्रियान्वयन पर विशेष नजर रखें, गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें। शराब पीनेवालों को पकड़ने में कोताही न बरतें। उनकी निशानदेही पर सप्लाई चेन को तोड़ा जाए। राजधानी पटना में शराबबंदी के क्रियान्वयन पर विशेष नजर रखें। गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें। कोई कितना भी बड़ा आदमी हो, किसी भी दल का हो, किसी परिवार का हो, शराब पीते पकड़े जाने पर उन्हें छोड़े नहीं। कानून की नजर में सब बराबर हैं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार के लोगों को काफी फायदा हो रहा है। राज्य में शराबबंदी के बाद दूध, सब्जी, फल आदि चीजों की खपत बढ़ी है। समाज सुधार अभियान के दौरान जो बातें

बताई गई हैं, उसको लेकर कैंपेन चलाते रहें। लोगों को जागरूक करते रहें। उन्होंने कहा कि नीरा उपयोगी है इसे प्रचारित करें तथा इसके उत्पादन को बढ़ाने के लिए तेजी से काम करें।

जहानाबाद के रामदेव चौक में चौहरमल पूजा का आयोजन, आग पर चलकर परीक्षा देते दिखे लोग

जहानाबाद सदर प्रखंड के सुरंगापुर पंचायत के रामदेव चक में मुखिया नागेंद्र कुमार के द्वारा बाबा चौहरमल का पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया और सुख-शांति का वरदान मांगा।

इस अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया। मुखिया ने बताया कि चौहरमल का पूजनोत्सव खासकर पासवान समुदाय के लोगों द्वारा की जाती है जिसमें हर समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सफल आयोजन के लिए अपना योगदान भी देते हैं।

आग पर चलने को लेकर सवाल पूछे जाने पर मुखिया ने बताया कि यह उनकी जाति की परंपरा है, जिसमें लोग परीक्षा देते हैं और बच कर निकल जाते हैं।

pooja

पति–पत्नी और वो के चक्कर में हंगामा, मुक दर्शक बने रहे लोग

जहानाबाद स्टेशन स्थित बराह भगवान के मंदिर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जब एक महिला दूसरी महिला के साथ उलझ गई और हंगामा करने लगी।

काफी देर तक हंगामा होता रहा लेकिन किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। बाद में पता चला कि एक शादीशुदा व्यक्ति एक दूसरी महिला के साथ घूम रहा था। उस महिला के साथ उसकी पत्नी ने देख लिया और ड्रामा शुरू कर दिया।

इस दौरान काफी देर तक स्टेशन परिसर स्थित मंदिर में भीड़ लगी रही। हंगामा देख जीआरपी की टीम पहुंची और वहां से सभी को भगा दिया। घटना के बारे में पूछने पर पुलिस भी नहीं बता रही कि आखिर यह कौन लोग थे और कहां से आ रहे थे?

huswif

दिल्ली की ओर से उत्तर बिहार आने वाली आधा दर्जन ट्रेनें आज यानी शुक्रवार को नही आएंगी

जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेनें गुरुवार को अपने प्रारंभिक स्टेशनों से खुली नहीं। इसमें मुजफ्फरपुर, रक्सौल, दरभंगा, सहरसा की ओर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

railways

ट्रेनों में अमृतसर से खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 15274 आनंदविहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 12558 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल शामिल हैं। बताते चले कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा था।

नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं

PresidentElection2022 : राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारी को लेकर कयास लगाने का सिलसिला शुरु हो गया। और रात होतेे होते कई नामों की चर्चा शुरु हो गयी।

उसमें एनडीए से मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी,केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और तीसरा उम्मीदवार का चौकाने वाला सामने आया है वह है गुलाम नबी आजाद का जिनके बारे में कहा जाता है कि वफादारी के मामले में tested हैं committed भी हैं।

मोदी को बचाने वालो में हैं और गुलाम नबी आजाद के विदाई के बेला को लोग भुला नहीं किस तरह मोदी उसके कसीदे काट रहे थे और इस दौरान दोनों भावुक हो रहे थे वैसे गुलाम नवी आजाद का नाम सामने आने पर कांग्रेस के पास भी सहमति देने के अलावे कोई विकल्प नहीं बचेगा । चौथा नाम बिहार से भी उठा है नीतीश कुमार का जिसके नामों की चर्चा करते हुए बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने की काबिलियत है और सोच राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय इससे भारत को फयदा मिल सकता है ।

लेकिन जिस तरीके से बिहार के दैनिक हिन्दुस्तान अखबार ने राष्ट्रपति चुनाव अनायास या निराधार नही है श्रवन कुमार का बयान शीर्षक के साथ सात कांलम में खबर लगाया है ।

हिन्दुस्तान यह खबर बिना सहमति के ऐसे ही छाप नहीं दिया होगा क्यों कि इस खबर में यह दिखाने कि कोशिश हुई है कि नीतीश कुमार विपंक्ष के साझा उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि बहुत मुश्किल है लेकिन इसी बहाने नीतीश कुमार की चर्चा एक बार फिर शुरु हो गयी है और आज सुबह से ही नीतीश के उम्मीदवारी को लेकर बयान भी आना शुरु हो गया और जिस अंदाज में बयान आना शुरु हुआ है।

एक दो दिन में देश स्तर पर भी प्रतिक्रियाएँ आनी तय है वैसे भी विपंक्ष के सामने नीतीश कुमार जैसा मजबूत चेहरा दूसरा है भी नहीं जिस पर कांग्रेस सहित तमाम विरोधी दल भरोसा जता सकता है वैसे उम्मीदवार हो या ना हो इस चर्चा से नीतीश कुमार की ब्रांडिंग तो जरुर होगी जिसका लाभ आने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में उठाया ही जा सकता है वैसे नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर जो किया है उसे तो राष्ट्रीय स्तर पर मोहर तो लगनी ही चाहिए क्यों कि विकास का जो आज का माँडल है उसमें नीतीश के योगदान को तो नकारा नहींं ही जा सकता है।

मुंबई में तीन मंजिला इमारत ढहने की घटना में बिहार के मजूदर की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत

पटना, 09 जून 2022 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में तीन मंजिला इमारत गिरने की घटना में बिहार के रहनेवाले एक मजदूर की हुई मौत पर मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतक मजदूर के परिजनों को 02 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है तथा बिहार के रहनेवाले घायल मजदूरों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

nitishKumar

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया है।

बिहार में एनडीए की सरकार के 15 वर्षों के प्रयास का परिणाम है कि प्रजनन दर 4 से घटकर 2.98 हो गयी – सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री संप्रति राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 2005 से एनडीए की सरकार ने लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण का जो प्रयास किया उसी का परिणाम है कि बिहार की प्रजनन दर 4 से घटकर 2019 – 21 में राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार 2.98 पहुंच गई ।

श्री मोदी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बिहार में प्रावधान है कि जिनके 2 से ज्यादा बच्चे हैं वे चुनाव नहीं लड़ सकते हैं । भारत सरकार एवं बिहार सरकार की अनेक योजनावों में एक या दो से ज्यादा बच्चा होने पर योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाता है ।

• बिहार में एनडीए की सरकार के 15 वर्षों के प्रयास का परिणाम है कि प्रजनन दर 4 से घटकर 2.98 हो गयी
• नगर निगम चुनाव के समान पंचायत चुनाव में भी अधिकतम दो बच्चों का प्रावधान करना चाहिए

श्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत प्रथम दो कन्या शिशु के जन्म तक 2000 की राशि सीमित कर दी गई है । जननी सुरक्षा योजना में सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर शहरी क्षेत्र में 1000 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1400 का प्रावधान का लाभ केवल 2 बच्चों तक सीमित है । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम जीवित संतान के लिए ही 5000 का प्रावधान है । आयकर दाताओं को दो बच्चों की पढ़ाई पर हुए व्यय में आयकर छूट का प्रावधान है ।

Sushil Modi

तमिलनाडु सहित अनेक राज्यों में मातृत्व अवकाश का लाभ भी दो बच्चों तक सीमित है ।
श्री मोदी ने कहा कि बिहार में नगर निगम चुनाव के समान पंचायत चुनाव में भी दो बच्चों की अनिवार्यता को लागू किया जा सकता है ।

श्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार अन्य अनेक योजनाओं में भी प्रावधान कर सकती है जिनका लाभ अधिकतम दो या तीन बच्चों के परिवार को ही मिल सके ।

श्री मोदी ने कहा कि आपातकाल के दौरान जबरदस्ती नसबंदी का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा था । अतः जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में बहुत सोच समझ कर रणनीति बनाने की आवश्यकता है ।

PresidentElection2022: 16वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने कर दिया है

आयोग ने कहा कि 29 जून तक नॉमिनेशन किए जा सकेंगे। 18 जुलाई को चुनाव होंगे और फिर जरूरत पड़ी तो 21 जुलाई को रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा। आयोग ने कहा कि हर प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी।

2017 में राष्ट्रपति चुने गए रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को ही खत्म हो रहा है। ​वे देश के 15वें राष्ट्रपति हैं। बात चुनाव की करें तो एनडीए की स्थिति पिछली बार की तरह ही इस बार भी मजबूत है, लेकिन उसने आंध्र प्रदेश और ओडिशा से समर्थन मांगा है। वहीं, यूपीए की नजर राज्यसभा की 16 सीटों पर है। इन सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है।

भाजपा और जदयू की ओर से दो-दो उम्मीदवारों ने विधान परिषद के चुनाव के लिए नामाकंन पत्र दाखिल किया

विधान परिषद की सात सीटों के लिए हो रहे चुनाव में आज नामाकंन की आखिरी तारीख में भाजपा और जदयू की ओर से दो-दो उम्मीदवारों ने नामाकंन पत्र दाखिल किया है।

आज नामाकंन करने वालों में जदयू के उम्मीदवार अफाक अहमद और रविंद्र सिंह के साथ-साथ भाजपा के उम्मीदवार अनिल शर्मा और हरि सहनी है। इससे पहले राजद के तीन उम्मीदवार नामाकंन दाखिल कर चुके हैं ।


एनडीए प्रत्याशी के नामकंन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद समेत एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ये तस्वीर जता रहा है कि बिहार की राजनीति किस दिशा की ओर बढ़ रहा है

राजनीति में बयान और तस्वीर बेमतलब कभी नहीं होता हर बयान और तस्वीर के पीछे कोई ना कोई संदेश जरुर छिपा रहता है । मुख्यमंत्री के आधिकारिक ग्रुप से कल एक तस्वीर जारी हुई है मौका था इन्वेस्टर्स मीट सह वस्त्र एवं चर्म नीति 2022 के लोकार्पण समारोह का जहां नीतीश कुमार उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का पीठ थपथपा रहे हैं बिहार में मेरी जानकारी में ये पहली ऐसी तस्वीर है जिसमें नीतीश कुमार किसी मंत्री के काम की तारीफ इस तरह से सार्वजनिक रूप से किये हो।

वैसे शाहनवाज हुसैन जब से उद्योग मंत्री बने हैं विभाग की सक्रियता बढ़ी है इसमें भी कोई शक नहीं है लेकिन नीतीश कुमार कुछ दिन पहले तक शाहनवाज को लेकर सहज नहीं थे ये भी सार्वजनिक रूप से कई मौके पर देखने का मिला है तो फिर ऐसा क्या हुआ जो नीतीश के इतने चहेते बन गये ।

नीतीश के निशाने पर हैं अमित शाह
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग के सहारे जो कुछ भी हुआ उसको लेकर नीतीश अभी भी सहज नहीं है जिस वजह से बीजेपी के साथ रहने के बावजूद भी हमेशा दाव लगाते रहते हैं ।

एक बड़ी चर्चित गीत है ना कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना बस इसी अंदाज में नीतीश बिहार की राजनीति का साध रहे हैं और इसके लिए जब जब दिल्ली बीजेपी नीतीश कुमार पर दबाव बनाने कि कोशिश करता है लालू प्रसाद के परिवार से नजदीकी बढ़ाने का प्रयास ये तेज कर देते हैं ।

वही बीजेपी के अंदर मोदी और शाह के खिलाफ जो गोलबंदी शुरू हुई है उसका लाभ कैसे मिले इस पर नीतीश काम शुरु कर दिये हैं और यही वजह है कि नीतीश का रिश्ता कभी भी शाहनवाज और गडकरी से अच्छा नहीं रहा है क्यों कि दोनों नेता नीतीश की आलोचना कई मौके पर मुखर होकर कर चुके हैं ।

गांधी सेतु के दूसरे लेन के उद्घाटन समारोह के दौरान नीतीश और गडकरी की जो मुलाकात हुई देखने से ऐसा ही लग रहा था कि जैसे की वर्षो बाद बिछड़ा हुआ भाई मिल रहा हो।

इतना ही नहीं इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मंत्री नित्यानंद राय बिहार विधानसभा की घटना के बाद कार्यक्रम के दौरान दूरी बनाते हुए दिखे क्यों कि राज्यसभा चुनाव के दौरान जिस अंदाज में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नित्यानंद को झिड़की लगाये थे उससे साफ हो गया था कि फिलहाल बिहार में शाह की नुमाइंदगी को तवज्जो मिलने वाली नहीं है और इस राजनीति को नीतीश का भी समर्थन प्राप्त है।

वैसे दिल्ली से होने वाले निर्णय में अभी भी टीम शाह भारी है लेकिन नहीं चाहते हुए भी नीतीश इसी रणनीति के सहारे पहले भूपेन्द्र यादव को बिहार से बाहर का रास्ता दिखाया दिया और फिर बिहार विधान परिषद में संख्या बल नहीं होने के बावजूद दो सीट देने पर बीजेपी को मजबूर कर दिये।

शाहनवाज और गडकरी

आने वाले समय में इस तरह की चौकाने वाली तस्वीरे और देखने को मिले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी क्यों लम्बें वक्त के बाद बीजेपी के केन्द्रीय टीम में नीतीश की पहुंच मजबूत होते दिख रही है।

जहानाबाद के भोला ने वेट लिफ्टिंग में बिहार को दिलाया गोल्ड

बहुप्रतीक्षित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की हरियाणा के पंचकुला में बिहार का आगाज शानदार रहा गुरुवार को वेटलिफ्टिंग में कल्पा के जहानाबाद के भोला सिंह ने बिहार को गोल्ड मेडल दिलवाया। 102kg वर्ग में भोला ने 282kg भार उठाया।

शनिवार को गेम की जोरदार शुरुआत हुई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक हाई-ऑक्टेन ओपनिंग सेरेमनी के दौरान खेलों का उद्घाटन किया।