जहानाबाद। जहानाबाद में घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव के समीप कर एवं मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आकाश कुमार उत्सव कुमार एवं अनु कुमार उर्फ गोलू काको से अपने घर बंधुगंज जा रहा था तभी वैना गांव के समीप सामने से आ रही कार टक्कर हो गया। जिसमें तीनो लोग घायल हो गए।
आसपास के लोगों द्वारा तीनों को इलाज हेतु काको पीएसी में भर्ती कराया गया । डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए घायल व्यक्ति को जहानाबाद सदर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया । डॉक्टर द्वारा आकाश कुमार को मृत घोषित कर दिया और दो व्यक्ति को गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है ।
सभी लोग बंधुगंज गांव के निवासी बताए जाते हैं। इस घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गई परिजन दौड़े-दौड़े सदर अस्पताल पहुंचे और रोने पीटने लगे।