लालू यादव को दोबारा से डॉक्टर भौमिक की टीम भी देख रही है। इससे पहले भी लालू यादव को एम्स में डॉ भौमिक और राकेश यादव की टीम ईलाज कर रहे थे।
लालू यादव को फिलहाल एम्स के आईसीयू वार्ड में रखा गया है। डॉक्टर भौमिक की टीम देख रही है सूत्रों के मुताबिक लालू यादव की बॉडी मूमेंट नहीं कर रही है।
सीढ़ियों से गिर गए थे। जिसकी वजह से उनके हाथों में फ्रैक्चर आया और वहां पर क्लिप लगाई गई इसका असर उनके रंग पर पड़ा है और इसके साथ ही दवाइयों की वजह से उनके किडनी पर भी असर पड़ा है।
उनका क्रिएटिनिन की मात्रा बढ़ गई है। इन सभी को डॉक्टर देख रहे हैं। डॉक्टर अपने अंडर ऑब्जर्वेशन में रखे हुए हैं।
आज कुछ टेस्ट किया गया है। उसके बाद उनको प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
फिलहाल लालू यादव की स्थिति चिंताजनक है क्योंकि बॉडी में मूमेंट नहीं हो रही है।