जहानाबाद के एक युवक की पटना जिला स्थित अपने ससुराल में मौत हो गई। दरअसल पंडुई गांव का रहने वाला जयप्रकाश पटना जिले के मनेर स्थित अपने ससुराल गया हुआ था।
आज सुबह उसके ससुराल पक्ष के कई लोग शव को लेकर गांव पहुंचे। ससुराल के लोगों और पत्नी ने बताया कि छत से गिरकर घायल हो गए और पीएमसीएच में पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया।
इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। परिजनों ने शव लेकर आए ससुराल पक्ष के लोगों को बंधक बना लिया। जिस की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी होते ही एसडीपीओ अशोक पांडे खुद पंडूई गांव पहुंचे। उन्होंने बंधक बने लोगों को छुड़ाया और वापस गांव पहुंचाने की व्यवस्था की।
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि मनेर के थानाध्यक्ष और बेटा के एसडीपीओ से बात हुई है मामले की जांच करने का आश्वासन मिला है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर युवक की हत्या हुई या एक्सीडेंट हुआ था। हाला की घटना को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है।


