Press "Enter" to skip to content

जमुई सांसद चिराग पासवान पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन के उपरांत उनके पैतृक गांव पहुंचे

बिहार के कद्दावर समाजवादी नेता व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन के उपरांत लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष स ह जमुई सांसद चिराग पासवान उनके पैतृक गांव पकरी गए।

सांसद चिराग पासवान ने स्वर्गीय नरेंद्र सिंह पैतृक घर में उनकी धर्मपत्नी तीनों पुत्र एवं अन्य परिजनों से मिलकर दुखी घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया।

इस मोके पर सांसद चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा मैं एवं मेरा बुरा परिवार आज इस दुख की घड़ी में स्वर्गीय नरेंद्र चाचा के पूरे परिवार के साथ खड़े हैं।

पिता के चले जाने का गम क्या होता यह मुझे पता है और इसी गम को बांटने के लिए मैं आज यहां पर आया हूं। राजनीति तो पर मैं बहुत कम नरेंद्र सिंह से जुड़ा रहा पर बचपन से ही जब मेरे घर में मेरे पिता से मिलने नरेंद्र चाचा जी आया करते थे, तब अपने पिताजी के कहे अनुसार नरेंद्र चाचा का पैर छूकर आशीर्वाद लिया करता था।

paswan
More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »