अग्निपथ योजना का विरोध और बिहार बंद को देखते हुए राज्य के कई जिलों में 144 धारा लागू कर दी गई है। और किसी भी तरीके के धरना प्रदर्शन जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । सरकार ने हिंसक वारदात में शामिल लोगों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया है ।
पटना के साथ-साथ 9 जिलों में अर्धसैनिक बल की टुकड़ी तैनात की गई है जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। विशेष पुलिस बल के साथ बीएमपी के जवान को तैनात किया है और तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश देर रात गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है। इस संबंध में सभी जिला अधिकारी एसपी एसएसपी को पूरी सख्ती बरतने और कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
बिहार के हिंसाग्रस्त इलाको का इटरनेट सेवा बंद कर दिया गया