पटना । 20 जून को सोशल मीडिया पर भारत बंद चक्का जाम के वायरल मैसेज को देखते हुए राज सरकार की गृह विभाग पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
सभी जिले के डीएम एसएसपी को अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए विभाग ने कहा है कि सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी जाए । रेलवे स्टेशन बस स्टेशन सरकारी संपत्ति वाली जगहों पर विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की जाए।
उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, बक्सर, आरा सहित कई जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक । रविवार को पाचं और जिलों में इंटरनेट बैन ।
अब कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया, शेखपुरा में इंटरनेट सेवा किया गया बंद ।
15 जिलों में पहले से लगी रोक को अगले 24 घंटे के लिए और बढ़ाया गया। यानी अब सोमवार तक 20 जिलों में फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप जैसे इंटरनेट मीडिया प्लैटफार्म पर तस्वीरें, वीडियो या संदेश पर रोक। रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य सरकारी सेवाएं प्रभावित नहीं ।