पटना । बिहार के कई जिलों में देर रात से बारिश का दौर जारी है । इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने मुजफ्फरपुर समेत राज्य के 19 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।
वहीं, पटना समेत अन्य 19 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया। पूरे बिहार में बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है।
इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश।
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा ,अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज शामिल है।