कम्हारी में जमीनी विवाद को ले दो पक्षों में लाठी-डंडे व गोली चली जिसमें एक पक्ष के दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के मुताबिक बताया गया कि कुढ़नी थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव निवासी लालधर पांडे के पुत्र रामामुनी पांडे गोली से घायल हो गए जबकि उनका दूसरा पुत्र शिवमुनि पांडे लाठी डंडे से घायल हैं।
घायल रामामुनी पांडे ने बताया कि आज खेत में धान का बीज डालने गया था तभी बब्बन पांडे के पुत्र उमेश पांडे पंकज पांडे अवधेश पांडे मुन्ना पांडे से बकझक हो गया। जहां उमेश पांडे ने राइफल से गोली चला दिया जबकि बाकी के लोग लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया है।
दोनों सगे भाइयों का सदर अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।