Press "Enter" to skip to content

बिहार बार कॉउंसिल परिसर में क्रन्तिकारी अधिवक्ता, मंच के बैनर तले अधिवक्ताओं का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ

कार्यक्रम में डेथ क्लेम को 5 लाख से 15 लाख रुपये करने, मेडीक्लेम को 1 लाख से 2 लाख रुपये करने, वेलफेयर ट्रस्टी कमिटी फण्ड घोषित करने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने जैसे बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर हुये आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में वादकारियों के लिए सस्ते दर पर नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराने, नए अधिवक्ताओं को दस हजार रुपये मासिक धनराशि देने की माँग कई।

advocates

अधिवक्ताओं की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिजनों को 50 लाख रुपये देने एवं बीमार होने पर निशुल्क चिकत्सा देने, अक्षम एवं वृद्ध वकीलों को पेंशन तथा पारिवारिक पेंशन की व्यवस्था करने की भी मांग की गई।

समन्वय समिति के चेयरमैन योगेश चन्द्र वर्मा इस धरना के समर्थन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »