Press "Enter" to skip to content

घर के अंदर बने तहखाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद, मुंगेर पुलिस को मिली कामयाबी

मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहाँ टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव में शुक्रवार की देर शाम एसटीफ़ और जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के कारखाना का पर्दाफाश किया है।

करीब 4 से 5 घंटे तक चली छापेमारी में टीम ने पूरे घर और तहखाने को खंगाला.जिसमे टीम के संचालक सुरेंद्र महतो सहित दो कारीगर को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दे की घर के अंदर बने तहखाने में मिनी गन फैक्ट्री संचालन किया जा रहा था। जिसमे 50 से ज्यादा अर्ध निर्मित पिस्टल , लेथ मशीन , और हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार मुंगेर में पॉलिसी दविश के कारण अब हथियार तस्कर मुंगेर के बरदह को छोड़ जिले के दूसरे या जिले से बाहर अपना ठिकाना बना हथियार बनाने में जुटे है ।पर पुलिस वहां से उन्हें पकड़ने में लगी है ।

BiharNewsPost
The BiharNews Post

बिहार न्यूज़ पोस्ट - बिहार का नं. 1 न्यूज़ पोर्टल !

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »