अभी थोड़ी देर पहले बिहार बीजेपी के एक प्रवक्ता का वीडियो के माध्यम से बयान आया है जिसमें वो कह रहे हैं कि आज भारत दुनिया मेंं जिस मुकाम पर खड़ा है उसकी वजह क्या है आपसी भाईचारा, समरसता , धार्मिक आजादी और गंगा यमुना तहजीब है, उसको खंडित नहीं होने देने है इससे देश का विकास प्रभावित होगा ।
1–कहां गये हिन्दू राष्ट्र वाले
बात बात पर आग उगलने वाले बीजेपी और हिन्दूवादी संगठन के नेता कहां छुपे हैं जबकि कल जो घटना घटी है वो इन संगठनों के लिए अवसर था हिन्दू मुस्लिम नैरेटिव को और उग्र करने के लिए ।
लेकिन नेता से लेकर अभिनेता तक चुप है वही ट्विटर भी खामोश है लगभग इसी तरह का हाल सोशल मीडिया का भी है ,वही अंकिल जी के वाटसेप ग्रुप जो सुबह से आग उगलता रहता था वो भी आज आपसी भाई चारा का पाठ से जुड़े गीत प्रसारित करते दिख रहे हैं ।इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर मौजूद एक ग्रुप जो हमेशा धार्मिक कट्टरता के खिलाफ लिखने वालों पर चौतरफा हमला करता था उस ग्रुप के वाल पर लिखा है मस्जिद पर भगवा फहराने वाले और सड़कों पर गुडागर्दी करने वाले वहीं लोग है जो देश को तोड़ना चाहते हैं ।
कुछ ऐसा ही कल टीवी डिवेट के दौरान भी देखने को मिला बीजेपी और हिन्दूवादी संगठन के लिए कल जो कुछ भी हो रहा था उस दौरान मुसलमान के खिलाफ आग उगलने का इससे बेहतर मौका क्या हो सकता थी सामने टीवी स्क्रिन पर चल रहा था मुस्लिम सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी कर रहे थे ,लोग जान बचा कर भाग रहे थे वही गुंडा सड़कों पर खड़ी गांड़ी को तोड़ रहा था दुकाने लूट रहा था बीच में पुलिस आयी तो पत्थर और गोली चलाना शुरु कर दिया फिर भी कही किसी चैनल पर संबित पात्रा दिखायी नहीं दे रहा था बीजेपी तो नजर ही आ रही थी सबके नये चेहरे जैसे लग रहा था चैनल वाले भाड़े पर लेकर आये हो ।
हद तो तब हो गयी जब एक तरफ सामने रांची शहर जल रहा था मुस्लिम गुंडे सरेआम रांची शहर मेंं तोड़फोड़ और लूटपाट कर रहे थे और पुलिस पर ईट पत्थर से हमला कर रहे थे वही सड़क की दूसरी और हिन्दूवादी संगठन वादयंत्र के साथ सड़क पर हनुमान चलीसा का पाठ कर रहे थे। ये स्वभाविक बदलाव है या फिर इसके पीछे मुस्लिम देशों का दबाव इस पर चर्चा करने की जरुरत नहीं है कई दिनों से इस पर चर्चा चल रही है कल उस चर्चे का असर जरुर दिखा है बदलाव एक तरफा नहीं है ये भी है जब से हिन्दू हमलावर हुआ है उसका असर मुस्लिम कट्टरता पर भी पड़ा है जो तुष्टीकरण के कारण काफी बढ़ गया है ।
2–हिन्दू उग्रवाद का असर मुस्लिम कट्टरता भी पड़ा है
अगर देश में मोदी पीएम नहीं बने होते या फिर हिन्दू का सत्ता संरक्षित गुडागर्दी सामने नहीं आया रहता तो आज मुसलमानों का यही रुप देखने को मिलता, जल गया रहता हिन्दूस्तान एक बदलाव इधर भी है कहने को देश के 12 राज्यों में कल विरोध प्रदर्शन हुआ कुछ शहरों को छोड़ दे तो 90 प्रतिशत इलाकों में जहां कही भी विरोध प्रदर्शन हुआ शांति पूर्वक रहा ।
बात बिहार की करे तो नालंदा और सिवान में विरोध का जुलुस अन्य जिलों की तुलना में बड़ा जरुर था लेकिन वो तेवर कही देखने को नहीं मिला जो दस वर्ष पहले देखने को मिलता था ,मतलब जैसे जैसे बैलेंस ऑफ पावर का संतुलन बढ़ता गया मुस्लिम गुर्दागर्दी कम होता चला गया और जैसे ही भाजपा को इस तरह की राजनीति की वजह से परेशानी होने लगी रातो रात चीजे बदलने लगी मतलब हिन्दू महासभा और मुस्लिम लीग वाली राजनीति का दौर आने वाले समय में दूसरी दिशा में चल पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं होगी ।