Press "Enter" to skip to content

रक्षाबंधन को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़, कई जगहों पर कल मनाया जाएगा त्योहार

बिहार के ज्यादातर इलाकों में रक्षाबंधन 12 अगस्त को मनाई जा रही है। रक्षा बंधन मनाने के लिए मायके जाने के लिए गुरूवार को भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेन और बसों में बेहद भीड़ रही।

टिकट पाने को महिलाओं को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। रक्षा बंधन पर भाइयों को राखी बांधने के लिए बहने अपने मायके जाने को घरों से को निकल पड़ीं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर शाम होते ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी।

रेलवे स्टेशन पर महिलाएं टिकट विंडो पर टिकट पाने के लिए जूझ रही थीं। ट्रेनों में भीड़ ज्यादा थी जिससे सफर करना मुश्किल हो गया। शाम में जहानाबाद से पटना जाने के लिए अमूमन जिन ट्रेनों में सीटें खाली होती है उन ट्रेनों में भी चींटी सरकने की जगह नहीं थी।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »